इस दिवाली एफएमसीजी उत्पादों पर छूट की धूम, दिग्गज कंपनियों ने उतारे विशेष गिफ्ट पैक

अर्थव्यवस्था में सुधार के लक्षण दिखने और बीते नवरात्र में अच्छी बिक्री की खबरों के बीच आगामी दिवाली में ग्राहकों को बिस्कुट, नमकीन, फलों के रस, डिब्बा बंद मिठाइयां, सौंदर्य प्रसाधन आदि उत्पाद पर 10-15 फीसदी की छूट मिलेगी।

ऐसा इसलिए, क्योंकि त्यौहारी बिक्री के लिए एफएमसीजी कंपनियों ने विशेष व्यवस्था की है। इन कंपनियों ने दिवाली के लिए न सिर्फ विशेष गिफ्ट पैक तैयार किए हैं, बल्कि कुछ ने तो विशेष उत्पाद भी जारी किए हैं।
देश में कुल एफएमसीजी उत्पादों में से करीब 20 फीसदी सामानों की अकेले बिक्री करने वाली रिटेल चेन फ्यूचर रिटेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस बार दिवाली में तो ग्राहकों की बल्ले-बल्ले रहेगी। ऐसा इसलिए कि लगभग सभी एफएमसीजी कंपनियों ने विशेष प्रोमोशनल पैक तैयार किए हैं।
आमतौर पर पहले दिवाली में जो प्रोमोशल पैक तैयार होते थे, वे आम दिनों में बिकने वाले उत्पाद के मुकाबले महंगे होते थे, लेकिन इस बार एफएमसीजी कंपनियों के प्रोमोशनल पैक आम दिनों में बिकने वाले पैक के मुकाबले 10-15 फीसदी सस्ते हैं। उनका कहना है कि बिग बाजार में और भी आकर्षक ऑफर मिलेंगे ताकि ग्राहक जमकर खरीदारी कर सकें।
आईटीसी ने उतारे हैं कई पैक
घरेलू एफएमसीजी कंपनी आईटीसी ने त्यौहारी मौसम में ग्राहकों के लिए कई विकल्प पेश किए हैं। कंपनी के फूड डिवीजन के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि उन्होंने फलों के रस, बिस्कुट, चॉकलेट, कंफेक्शनरी आदि उत्पादों पर विशेष ऑफर तो दिया ही है, कई प्रोमोशनल और गिफ्ट पैक भी उतारे हैं।
उनका कहना है कि वर्ष 2016 में तो नोटबंदी की वजह से त्यौहारी मौसम का मजा किरकिरा हो गया था। साथ ही उसी वर्ष जीएसटी लागू होने की वजह से दिवाली तक बाजार संभल भी नहीं पाया था। इस बार त्यौहारी मौसम में अर्थव्यवस्था में सब चीजें स्थिर हो गई हैं, इसलिए ग्राहक भी जम कर खरीदारी करेंगे और कंपनियां भी खूब ऑफर देंगी।
डाबर का ध्यान सेहतमंद गिफ्ट पर
पैकेज्ड फ्रूट ब्रांड में अग्रणी डाबर समूह के रियल ब्रांड ने तो अपने पैकेज्ड फूड जूस एवं बेवरेजे के विशेष तौर पर निर्मित गिफ्ट पैक बाजार में उतारा है। डाबर के बेवरेज श्रेणी के प्रमुख मयंक कुमार का कहना है कि आज के ग्राहक स्वास्थ्य के प्रति काफी सचेत हो रहे हैं और सेहतमंद एवं गैर-परंपरागत उपहार के विकल्प तलाश रहे हैं। इस स्थिति में डाबर के रियल एवं रियल वोलो गिफ्ट पैक मिठाईयों का जबरदस्त विकल्प हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मिठाईयों में काफी ज्यादा मात्रा में कैलोरी होती है।
कैडबरी एवं नेस्ले ने भी उतारा गिफ्ट पैक

नेस्ले इंडिया ने इस बार फेस्टिवल ग्रीटिंग्स के नाम से चॉकलेट गिफ्ट पैक तैयार किया है। कंपनी के 150 रुपये वाले गिफ्ट पैक में इस मूल्य से भी ज्यादा राशि के चॉकलेट हैं। इसी तरह कैडबरी के नाम से चॉकलेट एवं कुछ अन्य उत्पाद बेचने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी मोंडलीज इंडिया ने भी सेलीब्रेशन के नाम से चॉकलेट का विशेष पैक तैयार किया है।
डेल मोंटे ने मौसमी फलों के जूस पर दिया है जोर
डेल मोंटे ने दिवाली की खुशी बढ़ाने के लिए इस बार प्रीमियम विकल्प के गिफ्ट पैक भी तैयार किए हैं, इसमें कई आकार के फूट ड्रिंक्स है। इसके अलावा कंपनी ने पार्टी गिफ्ट देने के लिए खास तौर पर टेट्रा पैक लांच किए हैं।
डेल मोंटे के फ्रूट जूस में चार सीजन के खास फलों का रस है। अच्छी बात यह है कि इसके गिफ्ट पैक प्रमुख जनरल स्टोर और मॉडर्न स्टोर जैसे बिग बाजार, स्पार, मैट्रो, कैश एंड कैरी, स्पैंसर्स, बेस्ट प्राइस आदि पर उपलब्ध होने के साथ यह ई-कॉमर्स वेबसाइट खासतौर पर बिग बॉस्केट, अमेजन आदि पर भी उपलब्ध हैं।
इमामी का बिग टिकट सेलीब्रेशन पैक
त्यौहारी मौसम में इमामी ने अपने प्रमुख उत्पाद बोरो प्लस का सेलीब्रेशन पैक निकाला है। इसमें ग्राहकों को 120 मिलीलीटर की बोरोप्लस केसाथ 25 ग्राम की हेल्दी व्हाइट फेयरनेस क्रीम मुफ्त मिलेगी। सीमित अवधि का यह पैक त्यौहारी मौसम में ही मिलेंगे।
बाबा रामदेव की भी तैयारी
दिवाली की बिक्री के लिए बाबा रामदेव की भी तैयारी है, लेकिन इस बार वह गिफ्ट पैक तैयार नहीं कर रहे हैं। कंपनी केएक वरिष्ठ अधिकारी ने अमर उजाला को बताया कि स्वदेशी और सेहतमंद उत्पाद स्टोर में उपलब्ध रहेंगे ताकि विदेशी कंपनी के उत्पादों को खरीदने की जरूरत न पड़े।