{"_id":"68c1d9aeddd3f80819023799","slug":"elon-musk-loses-crown-world-richest-to-software-giant-larry-ellison-in-new-bloomberg-ranking-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bloomberg Rankings: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन, एलन मस्क से छीना ताज","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Bloomberg Rankings: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन, एलन मस्क से छीना ताज
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Thu, 11 Sep 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन
सार
वेल्थ ट्रैकर ब्लूमबर्ग की ताजा रैंकिंग के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज अब एलन मस्क से छिनकर सॉफ्टवेयर दिग्गज और ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन के सिर सज गया है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, एलिसन की संपत्ति अब 393 अरब अमेरिकी डॉलर है। हालांकि, फोर्ब्स के मुताबिक, मस्क अभी भी 439 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ शीर्ष पर हैं। जबकि, ब्लूमबर्ग ने उनकी संपत्ति 385 अरब अमेरिकी डॉलर बताई है।

एलन मस्क
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज अब एलन मस्क से छिनकर सॉफ्टवेयर दिग्गज और ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन के सिर पर सज गया है। वेल्थ ट्रैकर ब्लूमबर्ग की ताजा रैंकिंग के मुताबिक, बुधवार (स्थानीय समयानुसार) तड़के ओरेकल के शेयरों में अचानक जोरदार उछाल आया, जिसके बाद एलिसन की संपत्ति कई अरब डॉलर बढ़ गई और उन्होंने मस्क को पीछे छोड़ दिया।

Trending Videos
ब्लूमबर्ग के अनुसार, कॉलेज ड्रॉपआउट 81 वर्षीय एलिसन की संपत्ति अब 393 अरब अमेरिकी डॉलर है। यह रकम एलन मस्क की संपत्ति से कई अरब अमेरिकी डॉलर ज्यादा है। मस्क चार साल पहले पहली बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मस्क की नेटवर्थ अब 385 अरब अमेरिकी डॉलर है। उनकी प्रमुख कंपनी टेस्ला के शेयर मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) तक इस साल अब तक 14 फीसदी गिर चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोर्ब्स के मुताबिक, मस्क अभी भी शीर्ष पर
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की दौड़ तेज होने के साथ ही ग्राहकों से मिले अरबों डॉलर के ऑर्डरों के आधार पर ओरेकल की एक शानदार कमाई रिपोर्ट के बाद रैंकिंग में यह बदलाव आया है। हालांकि, फोर्ब्स के मुताबिक, मस्क अभी भी 439 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ शीर्ष पर हैं। जबकि, ब्लूमबर्ग ने उनकी संपत्ति 385 अरब अमेरिकी डॉलर बताई है। फर्क इसलिए है क्योंकि फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग दोनों मस्क की निजी कंपनियों (जैसे स्पेसएक्स और एक्स) का मूल्यांकन अलग-अलग तरीके से करते हैं।
ये भी पढ़ें: ED: अनिल अंबानी के खिलाफ ईडी की नई कार्रवाई, SBI से जुड़े 2929 करोड़ के कथित धोखाधड़ी केस में दर्ज हुआ केस
एलिसन ने कहा- एआई सब कुछ बदल देता है
एलिसन के पास ओरेकल का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा है, जिसका अर्थ है कि शेयर बाजार खुलने के आधे घंटे से भी कम समय में इसके बढ़ते शेयरों ने उनकी कुल संपत्ति में 100 अरब डॉलर का इजाफा कर दिया। कंपनी ने अपनी आय की रिपोर्ट करते समय 300 अरब डॉलर से ज्यादा के नए अनुबंधों की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा कि अब उसे उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष में उसके क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसाय से राजस्व 77 फीसदी बढ़कर 18 अरब डॉलर हो जाएगा। और उसके बाद चार वर्षों में यह बढ़कर 144 अरब डॉलर हो जाएगा। एलिसन ने कहा, 'एआई सब कुछ बदल देता है।'
निवेशकों को मनाने में लगातार नाकाम हो रहे मस्क
दूसरी ओर, मस्क टेस्ला और अपनी कुल संपत्ति के लिए यही उम्मीद लगाए हुए हैं, लेकिन निवेशकों को मनाने में लगातार नाकाम हो रहे हैं। इस साल की शुरुआत में गिरी हुई इलेक्ट्रिक कार बिक्री में कंपनी जिस उछाल की उम्मीद कर रही थी, वह अब तक नहीं दिखा। मस्क लगातार निवेशकों का ध्यान टेस्ला के रोबोट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट्स की ओर मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नकारात्मक खबरें रुक नहीं रही हैं।
ये भी पढ़ें: Cryptocurrency: 'क्रिप्टोकरंसी को पूरी तरह नियंत्रित करने वाला कानून नहीं बनाएगी सरकार ', रिपोर्ट में खुलासा
यूरोपीय संघ में 40 फीसदी गिरी टेस्ला की बिक्री
यूरोपीय संघ में इस गर्मी की शुरुआत में टेस्ला की बिक्री 40 फीसदी गिरी, यह लगातार सातवां महीना था, जब गिरावट दर्ज हुई। वहां मस्क द्वारा एक्स पर अति दक्षिणपंथी राजनेताओं का समर्थन करने के बाद ग्राहकों ने उनकी कारों से दूरी बना ली। कंपनी अमेरिका में भी बाजार हिस्सेदारी खो रही है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने की वजह से नाराज खरीदार टेस्ला शोरूम से दूर होते जा रहे हैं।