सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   FADA report Despite challenges vehicle sales to grow nine percent in 2024

FADA: चुनौतियों के बावजूद 2024 में वाहन बिक्री में 9% उछाल, भीषण गर्मी-चुनाव और मानसून से जूझता रहा उद्योग

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Wed, 08 Jan 2025 05:24 AM IST
विज्ञापन
सार

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कैलेंडर वर्ष 2024 में देशभर में कुल 2,61,07,679 वाहन बिके। 2023 में कुल 2,39,28,293 गाड़ियां बिकी थीं।

FADA report Despite challenges vehicle sales to grow nine percent in 2024
Automobile Industry - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बीच दोपहिया और यात्री वाहनों की मजबूत मांग से 2024 में गाड़ियों की बिक्री में सालाना आधार पर 9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कैलेंडर वर्ष 2024 में देशभर में कुल 2,61,07,679 वाहन बिके। 2023 में कुल 2,39,28,293 गाड़ियां बिकी थीं। फाडा के अध्यक्ष सी एस विग्नेश्वर ने कहा, 2024 में भीषण गर्मी, केंद्र एवं राज्यों में चुनाव और असमान मानसून सहित कई प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद वाहन खुदरा उद्योग मजबूत बना रहा। 

loader
Trending Videos


ई-वाहनों की बढ़ती संख्या से मिल रही चुनौती
संगठन के अध्यक्ष ने कहा, दोपहिया वाहन सेगमेंट में बेहतर आपूर्ति, नए मॉडल और मजबूत ग्रामीण मांग ने बिक्री में वृद्धि को बढ़ावा दिया। हालांकि, वित्तीय बाधाएं और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की लगातार बढ़ रही संख्या से चुनौती मिल रही है। इसके अलावा, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव के बीच कीमतों को लेकर सतर्क रहने वाले ग्राहकों की धारणा पर भी नजर रखने की जरूरत है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यात्री वाहनों में पांच और दोपहिया में 11 फीसदी तेजी
पिछले साल कुल 40,73,843 यात्री वाहन बिके। यह 2023 में बिके 38,73,381 यात्री वाहनों से पांच फीसदी अधिक है।

  • दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 1,89,12,959 इकाई पहुंच गई। 2023 में 1,70,72,932 दोपहिया वाहन बिके थे।
  • तिपहिया वाहनों की बिक्री एक साल पहले के 11,05,942 से 11 फीसदी बढ़कर 12,21,909 इकाई पहुंच गई।
  • ट्रैक्टर की बिक्री तीन फीसदी बढ़कर 8,94,112 इकाई पहुंच गई। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 10,04,856 पर स्थिर।

दिसंबर में...खुदरा बिक्री में 12 फीसदी की रही गिरावट
फाडा के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर, 2024 में वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 12 फीसदी कम होकर 17,56,419 इकाई रह गई।

  • यात्री वाहनों की बिक्री भी एक साल पहले की तुलना में 2024 में दो फीसदी कम होकर 2,93,465 इकाई रह गई।
  • दोपहिया वाहनों की बिक्री 14,54,353 की तुलना में 18 फीसदी घटकर 11,97,742 इकाई रह गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed