सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Flights take off from Navi Mumbai International Airport, carrying workers on the first day

NMIA: नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ा विमान, पहले दिन श्रमिकों को कराया गया सफर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 26 Dec 2025 04:44 PM IST
सार

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने परिचालन की शुरुआत की, जिसमें उद्घाटन उड़ान के यात्री बनने का मौका हवाई अड्डे के निर्माण में लगे श्रमिकों को भी मिला। गौतम अदाणी ने पहली उड़ान के यात्रियों, कर्मचारियों और पहली बार उड़ान भरने वालों का स्वागत किया। पहले ही दिन 48 उड़ानों का संचालन हुआ और 4,000 से अधिक यात्रियों ने सफर किया।

विज्ञापन
Flights take off from Navi Mumbai International Airport, carrying workers on the first day
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नवी मुंबई के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन दिवस पर गुरुवार को एक ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला, जब इसके निर्माण में जुटे कई श्रमिक भी पहली उड़ान के यात्री बने। इससे मुंबई की विमानन क्षमता में बड़ा विस्तार हुआ और भारत की बुनियादी ढांचा यात्रा में एक अहम कदम जुड़ गया।

Trending Videos


अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने उद्घाटन उड़ान के यात्रियों का स्वागत किया और एयरपोर्ट स्टाफ, फ्रंटलाइन वर्कर्स व पहली बार उड़ान भरने वाले यात्रियों से बातचीत की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर उद्घाटन दिवस का एक वीडियो साझा किया, जिसमें पहली बार फ्लाइट लेने वाले यात्रियों और श्रमिकों के अनुभव दिखाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: PM Modi on Economic Reforms: '12 लाख तक की आय टैक्स फ्री', पीएम मोदी बोले- सुधारों की रफ्तार अब और तेज होगी

अपने पोस्ट में गौतम अदाणी ने क्या लिखा?

अपने पोस्ट में गौतम अदाणी ने लिखा कि इस ऐतिहासिक पल के साक्षी श्रमिक भी बने। उन्होंने कहा कि परियोजना से जुड़े लोगों की मेहनत और संकल्प के कारण यह काम रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ और इन मुस्कुराते चेहरों में देश की आगे बढ़ती तस्वीर दिखाई देती है।


उद्घाटन उड़ान में शामिल कई यात्री पहली बार विमान में बैठे थे। एक महिला यात्री ने कहा कि यह उनके जीवन की पहली उड़ान थी और वह बेहद उत्साहित थीं। वहीं, कुछ ऐसे श्रमिक भी इस उड़ान का हिस्सा बने, जिन्होंने हवाई अड्डे की नींव रखने में योगदान दिया था।

मुंबई में मल्टी-एयरपोर्ट सिस्टम की शुरुआत

नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) के चालू होने के साथ ही मुंबई अब लंदन, न्यूयॉर्क, मॉस्को, टोक्यो और शंघाई जैसे वैश्विक शहरों की कतार में आ गया है, जहां एक से अधिक हवाई अड्डे संचालित होते हैं। यह मुंबई महानगर क्षेत्र के लिए एक सच्चे मल्टी-एयरपोर्ट सिस्टम की शुरुआत मानी जा रही है।

इस हवाई अड्डे का विकास और संचालन अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) द्वारा किया गया है, जो अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है। इसका उद्देश्य छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे  पर बढ़ते दबाव को कम करना है।

उद्घाटन के मौके पर पहली वाणिज्यिक उड़ान इंडिगो की बंगलूरू से आई फ्लाइट सुबह 8 बजे वाटर कैनन सलामी के साथ उतरी। पहले ही दिन एयरपोर्ट से 9 घरेलू गंतव्यों के लिए 48 उड़ानों का संचालन हुआ और 4,000 से अधिक यात्रियों ने सफर किया।

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में स्थित यह हवाई अड्डा 1,160 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैला है। पूर्ण होने पर इसकी क्षमता सालाना 9 करोड़ यात्रियों को संभालने की होगी। शुरुआती चरण में यह 2 करोड़ यात्रियों और 5 लाख मीट्रिक टन कार्गो का संचालन करने में सक्षम होगा।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed