The Bonus Market Update: लाल निशान पर बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 367 अंक टूटा, निफ्टी 26100 के नीचे
Sensex-Nifty Closing Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 367.25 अंक गिरकर 85,041.45 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 99.80 अंक गिरकर 26,042.30 अंक पर आ गया।
विस्तार
भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज करते हुए, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 367.25 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरकर 85,041.45 पर बंद हुआ। दिन भर में इसमें 470.88 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 84,937.82 पर पहुंचा। वहीं
50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 99.80 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 26,042.30 पर आ गया, लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई।
घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुझान और विदेशी निधियों की निकासी के चलते शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे गिरकर 89.86 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें: PM Modi on Economic Reforms: '12 लाख तक की आय टैक्स फ्री', पीएम मोदी बोले- सुधारों की रफ्तार अब और तेज होगी
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इटरनल और सन फार्मा सबसे बड़े पिछड़ने वालों में शामिल थीं। वहीं, टाइटन, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर को लाभ हुआ।
क्रिसमस के अवसर पर यूरोपीय और अमेरिकी बाजार रहे बंद
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए। हांगकांग के बाजार बंद रहे। यूरोप के शेयर बाजार शुक्रवार को बंद रहे। क्रिसमस के उपलक्ष्य में गुरुवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे।
ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 62.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत बढ़कर 62.43 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,721.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,381.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बुधवार को सेंसेक्स 116.14 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 85,408.70 पर बंद हुआ। निफ्टी 35.05 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 26,142.10 पर आ गया। क्रिसमस के कारण गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बंद रहे।