The Bonus Market Update: लाल निशान पर बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 116 अंक टूटा, निफ्टी 26200 के नीचे
Sensex-Nifty Closing Bell: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 116.14 अंक गिरकर 85,408.70 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 35.05 अंक गिरकर 26,142.10 अंक पर आ गया।
विस्तार
वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुझानों और साल के अंत की छुट्टियों के कारण छोटे सप्ताह के कारोबार और कारोबार की मात्रा कम रहने के कारण बुधवार को अस्थिर कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 116.14 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 85,408.70 पर बंद हुआ। दिन के दौरान इसने 85,738.18 का उच्च स्तर और 85,342.19 का निम्न स्तर छुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 35.05 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 26,142.10 पर आ गया।
विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार पूंजी निकासी और सोने के आयातकों से डॉलर की बढ़ती मांग के कारण बुधवार को रुपया शुरुआती बढ़त गंवाकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे गिरकर 89.79 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से इंटरग्लोब एविएशन, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील सबसे पिछड़ने वाली कंपनियों में शामिल थीं। हालांकि, ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और पावर ग्रिड लाभ कमाने वाली कंपनियों में शामिल थीं।
यूरोपीय बाजारों में दिखी बढ़त
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में स्थिर हुए। यूरोपीय बाजारों में मामूली बढ़त देखी गई। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि छुट्टियों के कारण छोटे सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार में कोई खास बदलाव नहीं हुआ और साल के अंत में कारोबार की मात्रा भी कम रही। एशियाई बाजारों में भी यही रुझान देखने को मिला। आरबीआई द्वारा हाल ही में घोषित तरलता संबंधी पहलों, जिनमें ओएमओ और यूएसडी/आईएनआर बाय-सेल स्वैप शामिल हैं, से प्रणालीगत तरलता में सुधार होने और मुद्रा अस्थिरता को स्थिर करने में मदद मिलने की उम्मीद है।
रिजर्व बैंक ने तरलता बढ़ाने के लिए की बड़ी घोषणा
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि वह बैंकिंग प्रणाली में तरलता बढ़ाने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करेगा और 10 अरब अमेरिकी डॉलर की डॉलर-रुपये स्वैप नीलामी आयोजित करेगा। ओएमओ (ओपन मार्केट ऑपरेशंस) की खरीद और अदला-बदली की नीलामी 29 दिसंबर, 2025 से 22 जनवरी, 2026 के बीच आयोजित की जाएगी।
इस निर्णय की घोषणा करते हुए आरबीआई ने कहा कि वह तरलता और बाजार की बदलती परिस्थितियों पर नजर रखना जारी रखेगा और व्यवस्थित तरलता की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए उचित उपाय करेगा।
यह ताजा घोषणा आरबीआई द्वारा भारत सरकार की प्रतिभूतियों की 1 लाख करोड़ रुपये की ओएमओ खरीद नीलामी और तीन साल की अवधि के लिए 5 अरब अमेरिकी डॉलर की यूएसडी/आईएनआर खरीद/बिक्री स्वैप नीलामी आयोजित करने के कुछ दिनों बाद आई है।
ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 62.49 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड में 0.18 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 62.49 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बाजार विनिमय आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,794.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशक शेयरों के खरीदार बने रहे और उन्होंने 3,812.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दो दिन की लगातार बढ़त का सिलसिला मंगलवार को टूटते हुए सेंसेक्स 42.64 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 85,524.84 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी मामूली रूप से 4.75 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 26,177.15 पर बंद हुआ।