{"_id":"682a12d585a224b1550f38ab","slug":"free-trade-agreement-between-india-and-eu-will-be-done-in-two-phases-another-round-of-talks-for-fta-completed-2025-05-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"FTA: दो चरणों में होगा भारत-यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता; एफटीए के लिए एक और दौर की वार्ता हुई पूरी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
FTA: दो चरणों में होगा भारत-यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता; एफटीए के लिए एक और दौर की वार्ता हुई पूरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शुक्ला
Updated Sun, 18 May 2025 10:33 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत और यूरोपीय संघ के बीच 11वें दौर की वार्ता खासकर वस्तुओं, सेवाओं और निवेश से संबंधित बाजार पहुंच पर केंद्रित रही। भारत ने दो चरण में व्यापार समझौते लागू करने की नीति ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू की थी और अभी वह अमेरिका के साथ वार्ता में भी इसी पर काम कर रहा है।

भारत और यूरोपीय संघ। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और यूरोपीय संघ दो चरण में मुक्त व्यापार समझौता करने के लिए सहमत हो गए हैं। दोनों पक्षों ने एफटीए की दिशा में एक और दौर की वार्ता पूरी कर ली है और इसी में यह सहमति बनी है कि समझौते को दो चरण में अंजाम दिया जाए। एक अधिकारी ने बताया, 11वें दौर की वार्ता 16 मई को पूरी हो गई है। दोनों पक्ष अनिश्चित वैश्विक व्यापार परिदृश्य, खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ योजना, को देखते हुए दो चरणों में समझौता लागू करने पर सहमत हुए।

Trending Videos
11वें दौर की वार्ता खासकर वस्तुओं, सेवाओं और निवेश से संबंधित बाजार पहुंच पर केंद्रित रही। भारत ने दो चरण में व्यापार समझौते लागू करने की नीति ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू की थी और अभी वह अमेरिका के साथ वार्ता में भी इसी पर काम कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने पिछले महीने कहा था, यदि कुछ मुद्दे जो व्यापार के लिए बेहद खास नहीं हैं और जिन्हें तय करने में ज्यादा समय लग रहा है तो बेहतर है कि हम व्यापार के केंद्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करें। इसलिए हमारा कहना है, पहली बात पहले करें। ईयू के साथ भी हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि पहले दौर में हम किन चीजों का तय कर सकते हैं, ऐसी चीजें जिनपर हम जल्दी फैसला कर सकते हैं।
भारत के साथ एफटीए में ऑटो सेक्टर और चिकित्सा उपकरणों पर टैक्स कटौती के साथ यूरोपीय संघ वाइन, स्पिरीट, मांस, पोल्ट्री आदि उत्पादों पर भी टैक्स कम करवाना चाहता है और इसके साथ ही बौद्धिक संपदा नियमों को सख्ती से लागू करना चाहता है। भारत यूरोपीय संघ को रेडिमेड कपड़े, दवाएं, इस्पात, पेट्रोलियम उत्पाद और इलेक्ट्रिकल मशीनों का निर्यात करता है और यदि दोनों पक्षों में समझौता सफलतापूर्वक लागू हो गया तो ये उत्पाद वहां ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- Lashkar-e-Taiba: लश्कर का टॉप कमांडर सैफुल्लाह पाकिस्तान में ढेर; RSS मुख्यालय पर हमले का था मुख्य साजिशकर्ता
सही दिशा में आगे बढ़ रही एफटीए पर वार्ता
इससे पहले हाल ही में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ब्रसेल्स में ईयू के व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफकोविक के साथ समझौते की प्रगति पर चर्चा की थी। जिसके बाद उन्होंने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता सही दिशा में आगे बढ़ रही है। दोनों पक्ष एक संतुलित और परस्पर लाभकारी समझौते के लिए ठोस प्रगति कर रहे हैं। वही, सेफकोविक ने कहा था कि ईयू भारत के साथ अपने साझेदारी को गहराई से महत्व देता है। ईयू वस्तुओं व सेवाओं के लिए बाजार खोलने वाले एक व्यावसायिक रूप से सार्थक समझौते के माध्यम से इसे नए स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
सेफकोविक ने कहा था कि वैश्विक अनिश्चितता के इस दौर में दोनों क्षेत्रों के व्यवसाय अवसर, पहुंच और निश्चितता चाहते हैं। हम इसे सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। गोयल ने कहा था कि भारत और 27 देशों के इस समूह की टीमों ने समझौते पर बातचीत की। हमने 2025 के अंत तक वार्ता पूरी करने की साझा प्रतिबद्धता दोहराई है।
इसे भी पढ़ें- Operation Sindoor: हल्दी घाटी अभ्यास...सेना के बीच का तालमेल, ऐसे लिखी गई ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी की कहानी
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन