{"_id":"697a3b6e75cc65fd70070f73","slug":"india-canada-fta-free-trade-agreement-piyush-goyal-maninder-sidhu-trade-talks-exports-growth-imports-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"India-Canada FTA: कड़वाहट भुलाकर फिर करीब आएंगे दोनों देश, कनाडा ने कहा- जल्द शुरू करें बातचीत","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
India-Canada FTA: कड़वाहट भुलाकर फिर करीब आएंगे दोनों देश, कनाडा ने कहा- जल्द शुरू करें बातचीत
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:08 PM IST
विज्ञापन
सार
कनाडा ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता जल्द शुरू करने की इच्छा जताई है। 2023 में रुकी बातचीत के बाद अब 'नई शुरुआत' की तैयारी है। जानिए इस बारे में क्या है अपडेट।
कनाडा में खालिस्तानियों ने भारतीय दूतावास के घेराव का प्रयास किया (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : एडॉब स्टॉक
विज्ञापन
विस्तार
कनाडा ने भारत के साथ 'फ्री ट्रेड एग्रीमेंट' (एफटीए) यानी मुक्त व्यापार समझौते की बातचीत को फिर से पटरी पर लाने और इसे तेज करने की इच्छा जताई है। एक अधिकारी के मुताबिक, कनाडा के अंतराष्ट्रीय व्यापार मंत्री मनिंदर सिद्धू ने अपने भारतीय समकक्ष पीयूष गोयल को अगले महीने (फरवरी) के तीसरे हफ्ते में कनाडा आने का न्योता दिया है।
Trending Videos
2023 के बाद अब नई शुरुआत दरअसल, दोनों देश पहले भी व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे थे, लेकिन 2023 में कनाडा ने इसे रोक दिया था। अब दो साल बाद, बदले हुए वैश्विक हालात को देखते हुए दोनों पक्ष पुरानी बातों को पीछे छोड़कर एक 'नई शुरुआत' करने जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है अभी का अपडेट?
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि बातचीत को औपचारिक रूप से शुरू करने के लिए दोनों देश 'टर्म्स ऑफ रेफरेंस' को अंतिम रूप देने में लगे हैं। यह दस्तावेज तय करेगा कि समझौते का दायरा क्या होगा और बातचीत कैसे आगे बढ़ेगी।
बातचीत के लिए दोनों देशों ने अपने 'चीफ नेगोशियेटर' (मुख्य वार्ताकार) भी चुन लिए हैं:
• भारत की तरफ से: वाणिज्य विभाग के संयुक्त सचिव बृज मोहन मिश्रा।
• कनाडा की तरफ से: ब्रूस क्रिस्टी।
व्यापार के आंकड़े ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दोनों देशों के बीच व्यापार में भारत की स्थिति मजबूत हुई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत का कनाडा को निर्यात 9.8% बढ़कर 4.22 अरब डॉलर हो गया है। वहीं, कनाडा से भारत आने वाला सामान (आयात) 2.33% घटकर 4.44 अरब डॉलर रह गया है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन