सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   'Reform, perform and transform have become the hallmark of the government', said PM Modi before the Economic S

Budget 2026: 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म बनी सरकार की पहचान', आर्थिक सर्वे से पहले बोले PM मोदी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 29 Jan 2026 10:52 AM IST
विज्ञापन
सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट पर देश का ध्यान होना स्वाभाविक है, लेकिन सरकार की पहचान सुधारों से है। उन्होंने भारत-ईयू FTA को आत्मनिर्भर और प्रतिस्पर्धी भारत की दिशा में बड़ा कदम बताया और कहा कि इससे युवाओं और उद्योगों को नए अवसर मिलेंगे।

'Reform, perform and transform have become the hallmark of the government', said PM Modi before the Economic S
पीएम मोदी - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री मोदी ने आर्थिक सर्वे से पहले अपने संबोधन में कहा कि देश का ध्यान इस समय केंद्रीय बजट पर केंद्रित होना स्वाभाविक है, क्योंकि बजट देश की आर्थिक दिशा और विकास की प्राथमिकताओं को तय करता है। लेकिन सरकार की पहचान केवल बजट तक सीमित नहीं रही है। बीते वर्षों में सरकार ने ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ की नीति के जरिए देश के विकास को नई गति दी है।

Trending Videos

रिफॉर्म एक्सप्रेस को लेकर क्या बोले पीएम?

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत सुधारों की ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह सुधारों की यात्रा केवल सरकार तक सीमित नहीं है, बल्कि संसद के सभी सदस्यों के सकारात्मक सहयोग से इसे लगातार मजबूती मिल रही है। उन्होंने संसद के सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा के कारण सुधारों की यह ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ निरंतर गति पकड़ रही है। देश अब लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के दायरे से निकलकर स्थायी और दूरगामी समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

भारत-ईयू एफटीए को बताया आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा कदम

भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर और प्रतिस्पर्धी भारत की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह समझौता देश के उज्ज्वल भविष्य और भारतीय युवाओं के लिए नई संभावनाओं का संकेत है।


पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यह समझौता आत्मविश्वासी, प्रतिस्पर्धी और उत्पादक भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि मौजूदा तिमाही की शुरुआत बेहद सकारात्मक रही है और आज आत्मविश्वासी भारत दुनिया के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता आने वाले समय की उज्ज्वल दिशा और भारतीय युवाओं के भविष्य को दर्शाता है। उन्होंने इसे “महत्वाकांक्षी भारत के लिए मुक्त व्यापार, आकांक्षी युवाओं के लिए मुक्त व्यापार और आत्मनिर्भर भारत के लिए मुक्त व्यापार” करार दिया। पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि खासतौर पर भारतीय निर्माता इस अवसर का उपयोग अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए करेंगे।

21वीं सदी का पहला चौथाई हिस्सा पूरा हो चुका है- पीएम

पीएम मोदी ने देश के विकास के दीर्घकालिक लक्ष्य पर भी बात की। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का पहला चौथाई हिस्सा पूरा हो चुका है और अब अगले चरण की शुरुआत हो रही है। विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अगले 25 साल का यह दौर बेहद महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि इस नए चरण का पहला बजट जल्द ही संसद में पेश किया जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नौवीं बार करेंगी बजट पेश

प्रधानमंत्री ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि वह देश की पहली महिला वित्त मंत्री हैं, जो लगातार नौवीं बार संसद में बजट पेश करने जा रही हैं। उन्होंने इसे संसदीय इतिहास का गौरवपूर्ण क्षण बताया।

इसके अलावा, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का संबोधन 140 करोड़ भारतीयों के विश्वास, क्षमता और आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति है, खासकर युवाओं की उम्मीदों का। पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि राष्ट्रपति द्वारा संसद सदस्यों को दिए गए संदेश को सभी सांसद गंभीरता से लेंगे।



विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed