सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Budget 2026: Defence Sector- Expected to increase spending on military modernization by 20%; Operation Sindoor

Budget 2026: रक्षा क्षेत्र- सैन्य आधुनिकीकरण पर 20% खर्च बढ़ाने की उम्मीद; ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ

आशुतोष भाटिया, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 29 Jan 2026 05:26 AM IST
विज्ञापन
सार

बजट 2026 भारत की ऑफेंसिव-डिफेंस नीति का आर्थिक खाका होगा और बताएगा कि अभियान अभी जारी है। रक्षा मंत्रालय सैन्य आधुनिकीकरण पर 20 प्रतिशत अधिक आवंटन का रोडमैप तैयार कर रहा है। ऑपरेशन के दौरान सामने आई तकनीकी कमियों को दूर करने के लिए विशेष प्रावधान होंगे।

Budget 2026: Defence Sector- Expected to increase spending on military modernization by 20%; Operation Sindoor
बजट- सैन्य आधुनिकीकरण पर 20% खर्च बढ़ाने की उम्मीद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के पहले चरण की रणनीतिक सफलता के बाद सरकार इस बार सबसे एक्शन ओरिएंटेड रक्षा बजट पेश करने जा रही है। यह सिर्फ सैन्य आवंटन नहीं, बल्कि भारत की ऑफेंसिव-डिफेंस नीति का आर्थिक घोषणापत्र होगा, जो स्पष्ट करेगा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और सेनाएं भविष्य की किसी भी स्ट्राइक के लिए तकनीकी रूप से पूरी तरह तैयार हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में, रक्षा मंत्रालय ने इस बार सैन्य आधुनिकीकरण पर 20 फीसदी अधिक आवंटन का रोडमैप तैयार किया है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Union Budget 2026: टैरिफ जंग के बीच मोदी सरकार का आक्रामक सुधार एजेंडा, बजट से विकास को मिलेगी नई रफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन


रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह के हालिया संकेतों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेनाओं की कुछ तकनीकी कमियां सामने आई हैं। बजट में इन्हें दूर करने के लिए विशेष प्रावधान होंगे। सरकार का ध्यान ऐसे जीपीएस-मुक्त ड्रोन निर्माण पर है, जो दुश्मन की जैमिंग के बावजूद सटीक प्रहार कर सकें। इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रौद्योगिकी व ड्रोन-रोधी प्रणालियों के लिए मजबूत स्वदेशी ईको-सिस्टम का निर्माण प्राथमिकता होगी।

चार प्राथमिकताएं
स्वदेशी ड्रोन ईको-सिस्टम:
बिना जीपीएस और जैमिंग-मुक्त ड्रोन निर्माण के लिए फंड।
एंटी-ड्रोन तकनीक: सीमाओं पर स्मार्ट फेंसिंग और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का विस्तार।
डाटा ग्रिड: तीनों सेनाओं को एक ही डिजिटल नेटवर्क से जोड़कर त्वरित प्रहार की क्षमता।
फ्यूचर वेपन्स: निर्देशित ऊर्जा हथियार (डीईडब्ल्यू) और एआई आधारित रक्षा प्रणाली।

यह भी पढ़ें - Budget 2026: भारत की अर्थव्यवस्था में लचीलापन बनाए रखने के लिए दीर्घकालिक सोच की जरूरत, जानिए क्या बोले राजन

डाटा सेंट्रिसिटी और नेटवर्किंग का साल
सेना ने आने वाले दो वर्षों को नेटवर्किंग और डाटा सेंट्रिसिटी वर्ष के रूप में मनाने का फैसला किया है। इसका असर बजट में दिखेगा, जहां डाटा को एक रणनीतिक संसाधन माना जाएगा। सेंसर, ड्रोन, सैटेलाइट और मैदान में तैनात सैनिकों को एक ही डिजिटल ग्रिड से जोड़ा जाएगा, जिससे कमांडर्स कुछ ही पलों में सटीक निर्णय ले सकें। उन्नत रक्षा प्रणाली पर निवेश बजट का आकर्षण होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed