{"_id":"68c0cb1eeb80606eaf0276bc","slug":"india-european-union-trade-deal-important-meeting-from-today-27-ambassadors-five-day-india-visit-hindi-updates-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"India-EU Trade Deal: भारत-ईयू ट्रेड डील निर्णायक मोड़ पर, आज से अहम बैठक, पांच दिन भारत में रहेंगे 27 राजदूत","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
India-EU Trade Deal: भारत-ईयू ट्रेड डील निर्णायक मोड़ पर, आज से अहम बैठक, पांच दिन भारत में रहेंगे 27 राजदूत
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Wed, 10 Sep 2025 06:19 AM IST
विज्ञापन
सार
यह यात्रा प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के लिए भारत और ईयू के बीच 13वें दौर की बातचीत हो रही है, जिसे दोनों पक्ष दिसंबर तक अंतिम रूप देना चाहते हैं। इस दल की यात्रा का उद्देश्य आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और समुद्री सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाना है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन
विस्तार
यूरोपीय संघ (ईयू) की राजनीतिक एवं सुरक्षा समिति का 27 राजदूतों का दल बुधवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आएगा। यह दल दोनों पक्षों के बीच संबंधों को नई गति देने और मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के तरीकों पर चर्चा करेगा। राजदूत डेल्फिन प्रोंक के नेतृत्व में यह दल भारत सरकार के उच्च स्तरीय अधिकारियों और रक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधियों से मिलेगा। यह यात्रा प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के लिए भारत और ईयू के बीच 13वें दौर की बातचीत हो रही है, जिसे दोनों पक्ष दिसंबर तक अंतिम रूप देना चाहते हैं। इस दल की यात्रा का उद्देश्य आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और समुद्री सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाना है।

Trending Videos
सरकार के करीबी सूत्र के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच अब तक 23 में से 11 अध्याय पूरे हो चुके हैं, जिनमें सीमा शुल्क, डिजिटल व्यापार और बौद्धिक संपदा जैसे विषय शामिल हैं। हालांकि, कृषि और डेयरी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों पर मतभेद बने हुए हैं। भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि किसानों की आजीविका की सुरक्षा के लिए इन क्षेत्रों में कोई रियायत नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, यूरोपीय संघ की ओर से रूसी तेल खरीद और प्रस्तावित कार्बन टैक्स पर भी दबाव डाला जा रहा है, जिसे भारत ने एक छिपी हुई व्यापार बाधा बताया है। सरकार का मानना है कि यूरोपीय संघ के साथ यह समझौता न सिर्फ आर्थिक संबंधों को मजबूत करेगा, बल्कि भू-राजनीतिक मोर्चे पर भी भारत को पश्चिमी देशों के करीब लाएगा। इस सप्ताह यूरोपीय संघ के व्यापार और कृषि आयुक्तों का भारत दौरा, समझौते को अंतिम रूप देने की दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सरकार का रुख स्पष्ट है कि कोई भी समझौता परस्पर लाभप्रद और न्यायसंगत होना चाहिए, जिसमें भारत के रणनीतिक और आर्थिक हितों की पूरी तरह रक्षा हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: MSME for Bharat: तालों व हार्डवेयर के मामले में अलीगढ़ की खास पहचान, एमएसएमई फॉर भारत के आयोजन से मिलेगी मदद
कृषि समेत सभी मुद्दों पर खुलकर बातचीत होने की उम्मीद : पीयूष
नई दिल्ली। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि यूरोपीय संघ के साथ व्यापार वार्ता तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के व्यापार और कृषि आयुक्तों के भारत दौरा करने पर दोनों पक्ष व्यापार समझौते को काफी हद तक अंतिम रूप देने की स्थिति में होंगे। भारत आने वाले यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविच और कृषि आयुक्त क्रिस्टोफ़ हेंसन के साथ वार्ता कर मुद्दों पर खुलकर बात हो सकेगी। दोनों पक्षों के प्रमुख वार्ताकार इस समय प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर 13वें दौर की बातचीत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Gold Silver Price: सर्राफा बाजार में लंबी छलांग; सोना ₹5080 चढ़कर नए शिखर पर, चांदी ₹1.28 लाख के पार पहुंची
गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, दोनों पक्ष विभिन्न हिस्सों पर सक्रिय रूप से समन्वय कर रहे हैं। समझौते के लगभग 60-65 प्रतिशत अध्याय अब पूरी तरह से तैयार और अंतिम रूप दिया जा चुका हैं। उन्होंने कहा, जब मेरे सहयोगी मारोस सेफकोविक और क्रिस्टोफ हेंसन भारत आएंगे, तब हम काफी हद तक समझौते को अंतिम रूप देने के लिए तैयार होंगे। गोयल की टिप्पणी संकेत देती है कि भारत-यूरोपीय संघ एफटीए पर वार्ता अब अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है। भारत और 27 देशों के समूह यूरोपीय संघ ने जून, 2022 में व्यापक एफटीए, निवेश संरक्षण समझौते और भौगोलिक संकेतक (जीआई) पर बातचीत आठ साल के अंतराल के बाद दोबारा शुरू की थी। एफटीए पर वार्ता 2013 में बाजार खोलने के स्तर पर मतभेदों के कारण रुक गई थी।