सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   India's per capita GDP jumps by over Rs 40,000 in two years: SBI Report

SBI: भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी दो वर्षों में 40 हजार रुपये ज्यादा बढ़ी, रिपोर्ट में जताया गया यह अनुमान

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Sat, 01 Mar 2025 12:08 PM IST
विज्ञापन
India's per capita GDP jumps by over Rs 40,000 in two years: SBI Report
भारतीय अर्थव्यवस्था। - फोटो : amarujala
विज्ञापन

सरकार की बेहतर नीतियों और प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) प्रणाली का फायदा उठाकर वित्तीय वर्ष 2024-25 (वित्त वर्ष 25) में भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी मौजूदा कीमतों पर 2.35 लाख रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी एक रिपोर्ट में यह बात कही है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पिछले दो वित्तीय वर्षों में प्रति व्यक्ति जीडीपी में 40,000 रुपये से अधिक की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में कहा गया, "दिलचस्प बात यह है कि पिछले दो वित्त वर्षों में, प्रति व्यक्ति जीडीपी मौजूदा कीमतों पर 40,000 रुपये से अधिक बढ़ गई है"। रिपोर्ट के अनुसार, निजी खपत आर्थिक विकास के लिहाज से एक प्रमुख चालक रही है, खासकर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और होटल सेवाओं जैसे क्षेत्रों में।

loader
Trending Videos

वित्त वर्ष 25 में निजी खपत 6.6 प्रतिशत की तेज गति से बढ़ी

भारतीय स्टेट बैंक की रिपोर्ट के अनुसार प्रति व्यक्ति निजी खपत पिछले वर्ष के 4.6 प्रतिशत की तुलना में वित्त वर्ष 25 में 6.6 प्रतिशत की तेज गति से बढ़ी। हालांकि, पूंजी निर्माण, जो बुनियादी ढांचे और व्यवसायों में निवेश का सूचक है, उसके 6.1 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। जो वित्त वर्ष 24 में दर्ज 8.8 प्रतिशत से कम है। वैश्विक व्यापार पर रिपोर्ट में कहा गया है कि रुपये के कमजोर होने के बीच निर्यात में 7.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस बीच, पूंजी निर्माण में सुस्ती और कमोडिटी की कम कीमतों के कारण आयात में नरमी आई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

निर्यात में 7.1 प्रतिशत का इजाफा, आयात में गिरावट

एसबीआई ने कहा, "रुपये के कमजोर होने से रुपये के संदर्भ में निर्यात में 7.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ और पूंजी निर्माण और कमोडिटी की कीमतों में मंदी के कारण आयात में गिरावट आई"। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही (Q3) में भारत की आर्थिक वृद्धि में तेजी आई, जिसमें सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 6.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह दूसरी तिमाही (Q2) में दर्ज की गई सात तिमाहियों के निचले स्तर 5.6 प्रतिशत की वृद्धि से सुधार दर्शाता है। इसी तरह, कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों, विशेष रूप से विनिर्माण में मजबूत प्रदर्शन के कारण सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) में तीसरी तिमाही में 6.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि दूसरी तिमाही में यह 5.8 प्रतिशत थी।

वित्त वर्ष 25 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.5% रहने का अनुमान

इन सकारात्मक रुझानों के साथ, एसबीआई रिपोर्ट ने वित्त वर्ष 25 के लिए भारत जीडीपी वृद्धि दर अनुमान को भी संशोधित कर 6.5 प्रतिशत कर दिया है, जो 7 जनवरी को प्रकाशित प्रथम अग्रिम अनुमान (एफएई) में 6.4 प्रतिशत के पहले के अनुमान से अधिक है। रिपोर्ट ने सुझाव दिया कि धीमी पूंजी निर्माण जैसी चुनौतियों के बावजूद, भारत की आर्थिक गति मजबूत बनी हुई है, जिसे बढ़ी हुई खपत, नीतिगत उपायों और औद्योगिक विकास का समर्थन प्राप्त है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed