सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   India-Turkiye Relations EU FTA Provisions Export Ban Operation Sindoor Trade Deficit

भारत का तुर्किये को दो टूक: ईयू व्यापार समझौते का नहीं मिलेगा कोई फायदा, निर्यात पर ये अपडेट

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 28 Jan 2026 11:11 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत ने तुर्किये को दिया झटका। यूरोपीय संघ (EU) के साथ हुए एफटीए के जरिए तुर्किये नहीं भेज पाएगा अपना सामान। पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद बिगड़े रिश्तों का दिखा असर। जानिए व्यापार के ताजा आंकड़े।

India-Turkiye Relations EU FTA Provisions Export Ban Operation Sindoor Trade Deficit
भारत ईयू एफटीए - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत ने साफ कर दिया है कि तुर्किये यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ हुए भारत के मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) का फायदा नहीं उठा पाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को स्पष्ट किया कि तुर्किये इस समझौते की शर्तों का इस्तेमाल करके अपना सामान भारत को निर्यात नहीं कर सकता। 

Trending Videos


रिश्तों में खटास बनी वजह अधिकारी के मुताबिक, तुर्किये को एफटीए प्रावधानों से दूर रखने की एक बड़ी वजह भू-राजनीतिक तनाव है। दरअसल, तुर्किये ने पाकिस्तान का समर्थन किया था और 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकी शिविरों पर भारत की कार्रवाई की निंदा की थी। इसके बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

भारत-तुर्किये के बीच व्यापार में भारी गिरावट

तुर्किये के साथ भारत का व्यापार भी लगातार घट रहा है। ताजे आंकड़ों के मुताबिक:

  • निर्यात घटा: वित्त वर्ष 2024-25 में भारत से तुर्किये को होने वाला निर्यात 14.1% गिरकर 5.71 अरब डॉलर रह गया है।
  • आयात में कमी: वहीं, तुर्किये से भारत आने वाला सामान (आयात) 20.8% घटकर करीब 3 अरब डॉलर पर आ गया है।

गौरतलब है कि भारत के कुल निर्यात में तुर्किये की हिस्सेदारी महज 1.3% है।

क्या सामान आता-जाता है? 

भारत मुख्य रूप से तुर्किये से मार्बल (संगमरमर), ताजे सेब, सोना, सब्जियां और सीमेंट खरीदता है. वहीं, भारत वहां पेट्रोलियम उत्पाद, मशीनरी, ऑटो पार्ट्स, दवाइयां और कॉटन जैसे उत्पाद भेजता है।
बता दें कि भारत और यूरोपीय संघ ने हाल ही में अपने FTA की बातचीत पूरी कर ली है और उम्मीद है कि इसे इसी साल लागू कर दिया जाएगा, लेकिन तुर्किये के लिए इसके दरवाजे बंद रहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed