सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   India-UK FTA opens up opportunities for Indian yoga instructors musicians and chefs

FTA: एफटीए से भारतीय योग प्रशिक्षकों-संगीतकारों और शेफ के लिए अवसर, IT-वित्त व शैक्षिक सेवाओं में भी होगा लाभ

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Wed, 07 May 2025 07:14 AM IST
विज्ञापन
सार

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) संविदा कर्मचारियों, कारोबारियों, निवेशकों, एक कंपनी के तहत स्थानांतरित कर्मचारियों, साझेदारों के आवागमन को आसान बनाता है। ब्रिटेन में काम करने वाले कर्मचारियों के आश्रित बच्चों, योग प्रशिक्षकों, संगीतकारों और शेफ जैसे पेशेवरों के आवागमन की राह भी आसान होगी।

India-UK FTA opens up opportunities for Indian yoga instructors musicians and chefs
भारत ब्रिटेन फ्लैग - फोटो : पीटीआई
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से भारतीय योग प्रशिक्षकों, संगीतकारों और शेफ जैसे घरेलू स्वतंत्र पेशेवरों के लिए नए अवसर के द्वार खुलेंगे। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि सेवाओं के क्षेत्र में भारत को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवाएं, वित्त, व्यावसायिक और शैक्षिक सेवाओं जैसे क्षेत्रों में भी लाभ होगा।

Trending Videos


मंत्रालय ने कहा कि यह समझौता संविदा कर्मचारियों, कारोबारियों, निवेशकों, एक कंपनी के तहत स्थानांतरित कर्मचारियों, साझेदारों के आवागमन को आसामन बनाता है। ब्रिटेन में काम करने वाले कर्मचारियों के आश्रित बच्चों, योग प्रशिक्षकों, संगीतकारों और शेफ जैसे पेशेवरों के आवागमन की राह भी आसान होगी। मंत्रालय के मुताबिक, भारत ने यह सुनिश्चित किया है कि वस्तुओं एवं सेवाओं के निर्बाध प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए गैर-शुल्क बाधाओं का उचित रूप से समाधान किया जाए और वे घरेलू निर्यात पर अनुचित प्रतिबंध न लगाएं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते में भी इसी तरह के प्रावधान हैं, जिसे दिसंबर 2022 में लागू किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: India-UK FTA: 'भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते को दिया अंतिम रूप', पीएम मोदी ने की घोषणा

प्रतिभाशाली युवाओं के लिए खुलेंगे अवसर
मंत्रालय ने कहा कि प्रतिभाशाली और कुशल भारतीय युवाओं के लिए ब्रिटेन में अपार अवसर खुलेंगे, जो अपने मजबूत वित्तीय एवं पेशेवर सेवा क्षेत्रों और उन्नत डिजिटल बुनियादी ढांचे के कारण डिजिटल सेवाओं के लिए एक प्रमुख वैश्विक केंद्र है। इसके अलावा, भारत ने वास्तुकला, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर से संबंधित और दूरसंचार सेवाओं जैसी डिजिटल रूप से वितरित सेवाओं पर महत्वपूर्ण प्रतिबद्धताएं भी हासिल की हैं।

द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि की उम्मीद
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि वस्तुओं एवं सेवाओं के व्यापार को शामिल करने वाले एक संतुलित, न्यायसंगत और महत्वाकांक्षी एफटीए के पूरा होने से द्विपक्षीय व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि, रोजगार के नए अवसर पैदा होने, जीवन स्तर में सुधार और दोनों देशों के नागरिकों के समग्र कल्याण में सुधार होने की उम्मीद है। यह दोनों देशों के लिए वैश्विक बाजारों के लिए उत्पादों और सेवाओं को संयुक्त रूप से विकसित करने की नई क्षमता को भी खोलेगा। यह भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की नींव को और मजबूत करता है और सहयोग और समृद्धि के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त करता है।

ये भी पढ़ें: India-UK FTA: सस्ती होंगी व्हिस्की से लेकर कारें, पेशेवरों में उत्साह...एफटीए से भारत को क्या फायदा?

दोहरे अंशदान करार पर भी बात बनी
दोनों देशों ने एफटीए के साथ दोहरे अंशदान समझौते पर भी बातचीत पूरी कर ली है। इससे ब्रिटेन में सीमित अवधि के लिए काम करने वाले भारतीय पेशेवरों द्वारा सामाजिक सुरक्षा कोष में दोहरे अंशदान से बचने में मदद मिलेगी। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अस्थायी रूप से ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय श्रमिकों और उनके नियोक्ताओं को दोहरे अंशदान समझौते के तहत तीन साल की अवधि के लिए ब्रिटेन में सामाजिक सुरक्षा योगदान का भुगतान करने से छूट मिलने से भारतीय सेवा प्रदाताओं को महत्वपूर्ण वित्तीय लाभ होगा।

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed