सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   India-US trade talks continue in a cordial atmosphere, officials said this on the deal with Chile

Trade: भारत और अमेरिका व्यापार समझौते के करीब पहुंच रहे हैं, सरकार से जुड़े सूत्र का दावा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 28 Jan 2026 10:20 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते के लिए सौहार्दपूर्ण महौल में बातचीत हो रही है। चिली के साथ भी एफटीए अंतिम रूप दिए जाने के करीब है। सरकार से जुड़े सूत्रों ने इस बारे में दावा किया है। आइए इस बारे में जानें विस्तार से।

India-US trade talks continue in a cordial atmosphere, officials said this on the deal with Chile
भारत अमेरिका व्यापार समझौता (प्रतीकात्मक) - फोटो : एडॉब स्टॉक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि भारत और अमेरिका ने व्यापार समझौते के लिए अपनी बातचीत में "बहुत महत्वपूर्ण" प्रगति की है, और नई दिल्ली यूरोपीय संघ के साथ अपने मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के अंतिम चरण में भी सकारात्मक परिणाम के लिए वाशिंगटन के साथ बातचीत में स्थिर गति बनाए हुए है।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ भारत के मेगा व्यापार समझौते को अमेरिका के साथ व्यापार संबंधों की वर्तमान स्थिति की भरपाई के लिए एक प्रतिक्रिया के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि अमेरिकी बाजार भारतीय निर्यातकों के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है। सूत्रों के अनुसार, अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते के लिए बातचीत में काफी महत्वपूर्ण प्रगति हुई है और दोनों पक्ष इसे साकार होते देखने के 'बहुत करीब' हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्ष संपर्क में हैं और यूरोपीय संघ के व्यापार समझौते पर बातचीत के अंतिम चरण के दौरान भी, भारतीय व्यापार वार्ताकार अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ संपर्क में थे। एक सूत्र ने कहा, "वह काम जारी है। हमें सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है।"

सूत्रों ने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर बातचीत लगातार जारी है और दोनों पक्ष संपर्क में हैं। इस बीच यह भी जानकारी मिली है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह वॉशिंगटन की यात्रा पर जा रहे हैं। वह वहां महत्वपूर्ण खनिजों पर होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक की मेजबानी अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो करेंगे। अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया है कि इस बैठक में दुनिया भर के साझेदार देश शामिल होंगे और इसका उद्देश्य अहम खनिजों की आपूर्ति शृंखला को सुरक्षित, मजबूत और भरोसेमंद बनाना है। अमेरिका के अनुसार, ये खनिज उसकी आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा, तकनीकी नेतृत्व और ऊर्जा परिवर्तन के लिए बेहद जरूरी हैं।

भारत और चिली के बीच एफटीए की बातचीत पूरी होने के करीब
सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि भारत और दक्षिण अमेरिकी देश चिली के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर चल रही बातचीत पूरा होने के करीब है। दक्षिण अमेरिकी देश के साथ हुए समझौते से भारत को महत्वपूर्ण खनिजों तक पहुंच प्राप्त करने में मदद मिल सकती है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो और सौर क्षेत्रों के लिए प्रमुख कच्चे माल हैं।

अधिकारी ने कहा, "चिली (वार्ता) समापन के करीब है... केंद्रीय बजट के बाद, हम चिली वार्ता में तेजी लाएंगे और संभवतः इसे भी शीघ्र ही समाप्त कर देंगे।" भारत और चिली ने 2006 में एक तरजीही व्यापार समझौता (पीटीए) लागू किया था और अब वे एक व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते के लिए इसके दायरे को बढ़ाने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

सीईपीए का उद्देश्य दोनों देशों के बीच मौजूदा पीटीए को आगे बढ़ाना है और इसमें डिजिटल सेवाओं, निवेश प्रोत्साहन और सहयोग, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) और महत्वपूर्ण खनिजों सहित क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला को शामिल करने का प्रयास किया गया है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed