सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Indusind Bank is getting an independent investigation done by an external agency News In Hindi

Indusind Bank: बाहरी एजेंसी से स्वतंत्र जांच करा रही बैंक, अंतिम रिपोर्ट का इंतजार; शेयर 3.86 फीसदी तक टूटा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 11 Mar 2025 04:53 AM IST
विज्ञापन
सार

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि आंतरिक समीक्षा में डेरिवेटिव बुक में सामने आईं विसंगतियाें की पहचान सितंबर-अक्तूबर तक कर ली गई थी। इसमें आरबीआई के अप्रैल, 2024 से लागू नियमों का उल्लंघन भी हुआ है।

Indusind Bank is getting an independent investigation done by an external agency News In Hindi
इंडसइंड बैंक - फोटो : grok
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

डेरिवेटिव खातों में विसंगतियों के कारण निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक की नेटवर्थ दिसंबर, 2024 तक 2.35 फीसदी या 1,577 करोड़ रुपये घट सकती है। इसका असर बैंक के चौथी तिमाही के नतीजों में देखने को मिल सकता है। डेरिवेटिव खाते का इस्तेमाल वित्तीय अनुबंधों के जरिये ट्रेडिंग करने के लिए होता है। वहीं, बैंक के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक सुमंत कठपालिया का कार्यकाल तीन साल की जगह एक वर्ष बढ़ाने के आरबीआई के फैसले से बैंक के शेयर सोमवार को 3.86 फीसदी तक टूट गए।  
Trending Videos


बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि आंतरिक समीक्षा में डेरिवेटिव बुक में सामने आईं विसंगतियाें की पहचान सितंबर-अक्तूबर तक कर ली गई थी। इसमें आरबीआई के अप्रैल, 2024 से लागू नियमों का उल्लंघन भी हुआ है। केंद्रीय बैंक को भी इस बारे में अवगत कराया गया है। बैंक ने कहा, विसंगतियों की स्वतंत्र जांच के लिए बाहरी एजेंसी को नियुक्त किया है। उसकी अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बैंक की लाभप्रदता और पूंजी पर्याप्तता इस असर को झेलने के लिए बेहतर है। आरबीआई ने सितंबर, 2023 में वाणिज्यिक बैंकों के निवेश पोर्टफोलियो को नियंत्रित करने वाले नियमों में बदलाव किया था। वहीं, सीईओ कठपालिया ने दावा किया, नेटवर्थ पर पड़ने वाले असर से निपटने में बैंक सक्षम है। गौरतलब है कि बैंक की नेटवर्थ 62,000 करोड़ है। 

विसंगतियां ग्राहकों के  खातों से जुड़ी नहीं
बैंक के डिप्टी सीईओ अरुण खुराना ने दावा किया कि विसंगतियां ग्राहकों के खातों से जुड़ी नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने इनकी प्रकृति का खुलासा नहीं किया। खुराना ने कहा, हम पुष्टि करते हैं कि एक अप्रैल से हमारी बुक में कोई आंतरिक व्यापार नहीं होगा। इससे पूर्व की अवधि से पहले जो भी आंतरिक व्यापार थे, उन्हें समाप्त कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed