सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Markets continue to trade lower amid rising India-Pak tensions; Sensex tanks nearly 800 points

Share Market: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच गिरा शेयर बाजार; सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Fri, 09 May 2025 10:08 AM IST
विज्ञापन
सार

इससे पहले बीते दिन गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 411.97 अंक या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 80,334.81 पर बंद हुआ था। निफ्टी 140.60 अंक या 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 24,273.80 अंक पर बंद हुआ था। आइए जानते हैं आज का हाल...

Markets continue to trade lower amid rising India-Pak tensions; Sensex tanks nearly 800 points
बाजार का हाल - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से व्यापक संघर्ष की आशंकाओं के बीच शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। इस दौरान बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। भारत ने गुरुवार रात को जम्मू और पठानकोट सहित सैन्य स्थलों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने के पाकिस्तान के नए कोशिशों को तेजी से विफल कर दिया, जबकि देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर इसी तरह के प्रयासों को नाकाम कर दिया। भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए थे।

Trending Videos


बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क सूचकांक पिछले दिन की गिरावट को जारी रखते हुए शुरुआती कारोबार में 424.65 अंक गिरकर 79,910.16 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 144.75 अंक गिरकर 24,129.05 पर आ गया। इसके बाद बीएसई बेंचमार्क सूचकांक 771.01 अंक गिरकर 79,566.02 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 205.55 अंक गिरकर 24,068.25 पर आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


जियोजित इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में इस तरह के दिन बाजार में भारी गिरावट आती, लेकिन दो कारणों से ऐसा होने की संभावना नहीं है। पहला,- संघर्ष ने अब तक पारंपरिक युद्ध में भारत की मजबूती को प्रदर्शित किया है, इसलिए संघर्ष के और बढ़ने से पाकिस्तान को भारी नुकसान होगा। दूसरा- बाजार स्वाभाविक रूप से लचीला है। कमजोर डॉलर और संभावित रूप से कमजोर होती अमेरिकी और चीनी अर्थव्यवस्थाएं भारतीय बाजारों के लिए अच्छी हैं।

सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर





किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स फर्मों में से पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, इटरनल, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले पिछड़ते दिखे। लार्सन एंड टुब्रो ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए समेकित लाभ (पीएटी) में 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,497 करोड़ रुपये की रिपोर्ट के बाद 4 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई। टाइटन कंपनी में भी 4 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। टाटा समूह की इस कंपनी ने मार्च तिमाही में समेकित लाभ में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक भी फायदे में रहे। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 2,007.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशियाई और अमेरिका बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग कम कारोबार कर रहे थे, जबकि जापान का निक्केई 225 इंडेक्स ऊपर कारोबार कर रहा था। गुरुवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed