सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Sri Lanka records single-digit inflation for the first time since economic crisis: Official data

Sri Lanka: महंगाई दर दो साल में पहली बार दहाई के आंकड़े से नीचे 6.3% पर पहुंची, सरकार की ओर से आंकड़े जारी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Mon, 31 Jul 2023 09:01 PM IST
विज्ञापन
सार

Sri Lanka: तटीय देश की अर्थव्यवस्था के सबसे खराब संकट के दौर में आने के बाद से सबसे अधिक मुद्रास्फीति पिछले साल सितंबर में 69.8 प्रतिशत दर्ज की गई थी। बयान में आगे कहा गया है कि खाद्य वस्तुओं की लागत में कमी ने मुद्रास्फीति को कम करने में योगदान दिया है। सूचकांक के आधार पर पिछले 12 महीनों में खाद्य कीमतों में 1.4 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Sri Lanka records single-digit inflation for the first time since economic crisis: Official data
Sri Lanka Economic Crisis - फोटो : Istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नकदी संकट से जूझ रहे श्रीलंका ने सोमवार को कहा कि उसकी मुद्रास्फीति घटकर 6.3 प्रतिशत पर आ गई है। पिछले दो साल में पहली बार महंगाई का आंकड़ा एक अंक में पहुंचा है। श्रीलंका सरकार के जनगणना और सांख्यिकी कार्यालय ने एक बयान में कहा कि साल-दर-साल आधार पर कोलंबो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की ओर से मापी गई मुद्रास्फीति की समग्र दर जुलाई 2023 में 6.3 प्रतिशत रही और यह इस साल जून में दर्ज 12 प्रतिशत से नीचे थी।

loader
Trending Videos


बयान में कहा गया है, ''कोलंबो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की आर से साल-दर-साल आधार पर मापी गई मुद्रास्फीति की कुल दर जुलाई 2023 में 6.3 प्रतिशत रही। यह जून में दर्ज 12 प्रतिशत से कम था।" पिछली बार एकल अंकों में मुद्रास्फीति की दर सितंबर 2021 में 5.8 प्रतिशत दर्ज की गई थी।"
विज्ञापन
विज्ञापन


तटीय देश श्रीलंका की अर्थव्यवस्था के सबसे खराब संकट के दौर में आने के बाद से सबसे अधिक मुद्रास्फीति पिछले साल सितंबर में 69.8 प्रतिशत दर्ज की गई थी। बयान में आगे कहा गया है कि खाद्य वस्तुओं की लागत में कमी ने मुद्रास्फीति को कम करने में योगदान दिया है। सूचकांक के आधार पर पिछले 12 महीनों में खाद्य कीमतों में 1.4 प्रतिशत की गिरावट आई है।

अभूतपूर्व विदेशी मुद्रा संकट के कारण श्रीलंका ने आयात को घटा दिया था, जिससे जरूरी वस्तुओं की कमी हो गई थी और महंगाई चरम पर पहुंच गई थी। लेकिन इस साल मार्च में आईएमएफ से 2.9 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज मिलने के बाद से आयात प्रतिबंधों में ढील और बिजली की कमी को खत्म करने के लिए उठाए गए कदमों से स्थिति में काफी सुधार हुआ है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर नंदलाल वीरसिंघे ने अनुमान जताया था कि देश में इस साल की तीसरी तिमाही तक मुद्रास्फीति एक अंक में दर्ज की जानी चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed