Suella Braverman: भारतीय मूल की ब्रिटिश मंत्री ही भारतीयों को वीजा पर रियायत देने के खिलाफ, बताया ये कारण
Suella Braverman: सुएला ब्रेवरमैन ने गुरुवार को एक साक्षात्कार में एक खुली सीमा प्रवास नीति के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए ब्रिटिश मंत्री ने संकेत दिया कि वह भारत को अधिक वीजा रियायतें प्रदान करने वाले व्यापार सौदे के लिए कैबिनेट का समर्थन नहीं करेंगी।

विस्तार
ब्रिटेन की भारतीय मूल की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन ने प्रवास के मुद्दे पर भारत के साथ एक प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर संदेह जताया है इसके साथ ही उन्होंने भारतीयों को ब्रिटेन में अपने वीजा से अधिक समय तक रहने वाले लोगों के सबसे बड़े समूह के रूप में चिह्नित किया है।

‘द स्पेक्टेटर’ के साथ गुरुवार को एक साक्षात्कार में एक खुली सीमा प्रवास नीति के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए ब्रिटिश मंत्री ने संकेत दिया कि वह भारत को अधिक वीजा रियायतें प्रदान करने वाले व्यापार सौदे के लिए कैबिनेट का समर्थन नहीं करेंगी।
माना जा रहा है कि सुएला ब्रेवरमैन का यह रुख ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस और उनके बीच संभावित टकराव में खड़ा करेगा जो अपने पूर्ववर्ती बोरिस जॉनसन की ओर से निर्धारित दिवाली की समय सीमा के भारत के साथ एफटीए चाहती हैं। जिसके लिए बातचीत फिलहाल आखिरी दौर में है।
ब्रिटिश साप्ताहिक पत्रिका को ब्रेवरमैन ने कहा है कि मैं भारत के साथ एक खुली सीमा प्रवास नीति के विषय पर चिंतित हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता है कि ब्रिग्जिट के लिए वोट करने वाले ऐसा चाहते हैं।
भारत-यूके एफटीए के तहत छात्रों और उद्यमियों के लिए वीजा में रियायत मिलने के मसले पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा उन्होंने कहा, मुझे इसपर कुछ आपत्तियां हैं। इस ब्रिटेन में प्रवास (Migration) को देखें तो यहां ओवरस्टे करने वाले लोगों का जो सबसे बड़ा समूह है, वे भारतीय प्रवासी हैं।