{"_id":"63f9dc2c15d7dae2ab0c32f5","slug":"telecom-major-ericsson-to-sack-8-500-employees-in-largest-layoff-in-industry-2023-02-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ericsson Layoff: अब एरिक्सन में जाएगी 8500 लोगों की नौकरी, खर्चा घटाने के लिए कंपनी छंटनी की बना रही योजना","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Ericsson Layoff: अब एरिक्सन में जाएगी 8500 लोगों की नौकरी, खर्चा घटाने के लिए कंपनी छंटनी की बना रही योजना
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Sat, 25 Feb 2023 03:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Ericsson Layoff: एरिक्सन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बोरजे एखोल्म ने कर्मचारियों को भेजे एक ज्ञापन में लिखा है, कर्मचारियों की संख्या में कमी का प्रबंधन अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीके से किया जाएगा। कई देशों में कर्मचारियों की संख्या में कटौती की सूचना पहले ही दी जा चुकी है।

एरिक्सन में छंटनी।
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
दूरसंचार उपकरण निर्माता एरिक्सन लागत में कटौती के लिए तहत वैश्विक स्तर पर 8,500 कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है। कंपनी ने स्वीडन में लगभग 1,400 नौकरियों में कटौती की योजना की घोषणा की है।

Trending Videos
छंटनी की घोषणा के साथ एरिक्सन प्रतिकूल आर्थिक परिस्थितियों के कारण हजारों नौकरियों में कटौती की घोषणा करने वाली कंपनियों गूगल, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एरिक्सन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बोरजे एखोल्म ने कर्मचारियों को भेजे एक ज्ञापन में लिखा है, कर्मचारियों की संख्या में कमी का प्रबंधन अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीके से किया जाएगा। कई देशों में कर्मचारियों की संख्या में कटौती की सूचना पहले ही दी जा चुकी है।
एरिक्सन में दुनिया भर में 105,000 से अधिक लोग कार्यरत हैं। कंपनी ने यह घोषणा नहीं की है कि किस क्षेत्र में सबसे अधिक छंटनी होगी। हालांकि विश्लेषकों ने पहले आशंका जतायी थी कि छंटनी से उत्तरी अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित होगा और भारत जैसे बढ़ते बाजार सबसे कम प्रभावित होंगे।
दिसंबर में स्वीडिश टेलीकॉम दिग्गज ने कहा कि वह 2023 के अंत तक 9 बिलियन क्राउन (880 मिलियन डॉलर) की लागत में कटौती करेगी क्योंकि उत्तरी अमेरिका सहित कुछ बाजारों में मांग धीमी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेमो में एखोल्म ने कहा, "प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए इस लागत कम करना दायित्व है। अभी हमारा सबसे बड़ा दुश्मन शालीनता हो सकता है।"
एरिक्सन के मुख्य वित्तीय अधिकारी कार्ल मलैंडर ने पूर्व में मीडिया से बातचीत में कहा था कि लागत में कटौती के तहत सलाहकारों, रियल एस्टेट और कर्मचारियों की संख्या को कम की जाएगी।
बता दें कि पिछले महीने Google ने 12,000 लोगों के छंटनी की घोषणा की थी। जबकि Microsoft ने कहा कि था कि वह भी अपने कर्मचारियों की संख्या में 10,000 की कमी करेगा।