{"_id":"643d392f23d06c89f200ddaa","slug":"uk-gurdwara-issues-scam-warning-after-indians-duped-with-fake-job-offers-2023-04-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fake Job Offer ब्रिटेन में गुरुद्वारा के नाम पर फर्जी विज्ञापन जारी कर नौकरी का दिया ऑफर, चेतावनी जारी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Fake Job Offer ब्रिटेन में गुरुद्वारा के नाम पर फर्जी विज्ञापन जारी कर नौकरी का दिया ऑफर, चेतावनी जारी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Mon, 17 Apr 2023 05:49 PM IST
विज्ञापन
सार
Fake Job Offer: गुरुद्वारा के महासचिव जगदेव सिंह विरदी ने न्यूज आउटलेट केंट ऑनलाइन को बताया कि उन्हें घोटाले के बारे में तब सतर्क किया गया जब एक स्थानीय श्रद्धालु ने इस महीने की शुरुआत में भारत में रहने वाले एक माता-पिता के बारे में उससे पूछताछ की।

ग्रेवसेंड में गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा।
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के केंट काउंटी में एक गुरुद्वारे ने अपनी वेबसाइट पर घोटाले से संबंधित चेतावनी जारी की है। गुरुद्वारा के नाम का इस्तेमाल करते हुए जालसाजों ने भारतीयों को फर्जी नौकरी और वीजा की पेशकश की थी। यह पता चलने के बाद गुरुद्वारो ने चेतावनी जारी कर लोगों को आगाह किया।

Trending Videos
ग्रेवसेंड में गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर "स्कैम अलर्ट" शब्दों के साथ एक विज्ञापन साझा किया है। इसमें चेतावनी दी गई कि है "टिकट फ्री, वीजा फ्री, फूड फ्री जॉब अलर्ट" का उसके नाम पर किया गया वादा नकली था। 'ब्रिटेन में तत्काल जरूरत' शीर्षक वाले इस विज्ञापन में पुरुषों और महिलाओं से व्हाट्सएप नंबर के जरिए संपर्क करने की अपील की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुद्वारा के महासचिव जगदेव सिंह विरदी ने न्यूज आउटलेट केंट ऑनलाइन को बताया कि उन्हें घोटाले के बारे में तब सतर्क किया गया जब एक स्थानीय श्रद्धालु ने इस महीने की शुरुआत में भारत में रहने वाले एक माता-पिता के बारे में उससे पूछताछ की। रिपोर्ट में विरडी के हवाले से कहा गया, "उसके पिता को इस विज्ञापन के बारे में सतर्क किया गया था। उसके बाद उनकी ओर से पूछा गया था कि क्या इस तरह की नौकरी उपलब्ध है? तब गुरुद्वारा को इस तरह के मामले की जानकारी मिली।
तब से, लगभग एक दर्जन लोगों ने उस विज्ञापन की प्रामाणिकता के बारे में पूछने के लिए गुरुद्वारे से संपर्क किया है, जो वेब पर प्रसारित हो रहा है। कुछ लोगों ने तो कथित तौर पर पासपोर्ट जानकारी और व्यक्तिगत विवरणों को भी साझा कर दिया था। स्थानीय केंट पुलिस और राष्ट्रव्यापी एक्शन फ्रॉड नेटवर्क को भी घोटाले के बारे में सतर्क कर दिया गया है।
केंट पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ''अधिकारी गुरुद्वारे में प्रतिनिधियों के संपर्क में हैं और परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं।