{"_id":"69698b12fa1744bfc80fbc8f","slug":"unborn-baby-health-insurance-bajaj-general-launches-fetal-flourish-policy-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unborn Baby Health Insurance: अब गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ, हेल्थ पॉलिसी लॉन्च","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Unborn Baby Health Insurance: अब गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ, हेल्थ पॉलिसी लॉन्च
अमर उजाला ब्यूरो
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Fri, 16 Jan 2026 06:19 AM IST
विज्ञापन
सार
गर्भावस्था के दौरान अब सिर्फ मां ही नहीं, बल्कि गर्भ में पल रहे शिशु की चिकित्सकीय जरूरतों को भी बीमा सुरक्षा मिल सकेगी। बजाज जनरल इंश्योरेंस ने एक नई स्वास्थ्य बीमा पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं और गर्भ में होने वाली जटिल चिकित्सकीय प्रक्रियाओं से जुड़े आर्थिक बोझ को कम करना है।
अब गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ
- फोटो : AI Generated
विज्ञापन
विस्तार
अब गर्भ में पल रहे बच्चे को भी स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। बजाज जनरल इंश्योरेंस ने फीटल फ्लोरिश नामक बीमा पॉलिसी पेश की है। यह भ्रूण स्वास्थ्य बीमा है, जिसका प्रीमियम 1,025 रुपये है। इसे गर्भाशय में होने वाली प्रक्रियाओं, उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं व उन्नत भ्रूण प्रक्रियाओं के लिए बनाया गया है। इसके तहत 18 से 45 वर्ष की आयु की महिलाओं के लिए गर्भाशय में होने वाली 16 विशेष प्रक्रियाओं को कवर किया जाएगा।
यह पॉलिसी प्रमुख उत्पादों माई हेल्थ केयर प्लान और हेल्थ गार्ड के साथ उपलब्ध है। फीटल फ्लोरिश प्रसवपूर्व देखभाल की जरूरतों को पूरा करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञता और बीमा डिजाइन को एक साथ लाती है। यह पॉलिसी गर्भ के अंदर अजन्मे बच्चे की सुरक्षा पर केंद्रित है। अब तक समर्पित बीमा योजना के अभाव में इन प्रक्रियाओं का पूरा खर्च परिवारों को ही उठाना पड़ता था।
बजाज जनरल इंश्योरेंस के एमडी-सीईओ डॉ. तपन सिंघल ने कहा, गर्भावस्था हर परिवार के लिए बेहद निजी यात्रा होती है, जो आशा, उम्मीद और बच्चे के सर्वोत्तम हित की कामना से भरी होती है। भ्रूण देखभाल में प्रगति ने जल्द हस्तक्षेप करना संभव बना दिया है, लेकिन वित्तीय बोझ अनुभव को और भी कठिन बना सकता है। यह पेशकश हमारे इस विश्वास को दर्शाती है कि देखभाल और सुरक्षा जीवन के शुरुआती चरण से ही शुरू होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: China Real State Crisis: चीन के 5 फीसदी विकास लक्ष्य पर संकट, हाईटेक रणनीति से नहीं बन रही बात
दो लाख रुपये तक का राइडर
इस पॉलिसी में 2 लाख रुपये तक का राइडर होगा। यह पहली दो घटनाओं के लिए होगा। इसमें बेसिक हेल्थ इंडेम्निटी पॉलिसी के तहत दो प्रसूति घटनाओं के लिए कवरेज उपलब्ध है। पॉलिसी शुरू होने से 9 महीने की प्रतीक्षा अवधि होगी।
इन प्रक्रियाओं में मिलेगा लाभ
जो 16 प्रक्रियाएं कवर होंगी, उनमें एमनियोसेंटेसिस, कोरियोनिक विलस सैंपलिंग, परक्यूटेनियस अम्बिलिकल ब्लड सैंपलिंग, एमनियोइन्फ्यूजन, फीटल टिश्यू बायोप्सी, एमनियो-रिडक्शन, थोराकोम्निओटिक शंट, फेटोस्कोपी, टीटीटीएस के लिए फेटोस्कोपिक लेजर सर्जरी, फीटल रिडक्शन, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट्स, फीटल सिस्टोस्कोपिक सर्जरी, जन्मजात डायाफ्रामिक हर्निया के लिए फीटो, एमनियोटिक बैंड सिंड्रोम सर्जरी व फीटल एओर्टिक वाल्वुलोप्लास्टी और अन्य हैं।
अन्य वीडियो
Trending Videos
यह पॉलिसी प्रमुख उत्पादों माई हेल्थ केयर प्लान और हेल्थ गार्ड के साथ उपलब्ध है। फीटल फ्लोरिश प्रसवपूर्व देखभाल की जरूरतों को पूरा करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञता और बीमा डिजाइन को एक साथ लाती है। यह पॉलिसी गर्भ के अंदर अजन्मे बच्चे की सुरक्षा पर केंद्रित है। अब तक समर्पित बीमा योजना के अभाव में इन प्रक्रियाओं का पूरा खर्च परिवारों को ही उठाना पड़ता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बजाज जनरल इंश्योरेंस के एमडी-सीईओ डॉ. तपन सिंघल ने कहा, गर्भावस्था हर परिवार के लिए बेहद निजी यात्रा होती है, जो आशा, उम्मीद और बच्चे के सर्वोत्तम हित की कामना से भरी होती है। भ्रूण देखभाल में प्रगति ने जल्द हस्तक्षेप करना संभव बना दिया है, लेकिन वित्तीय बोझ अनुभव को और भी कठिन बना सकता है। यह पेशकश हमारे इस विश्वास को दर्शाती है कि देखभाल और सुरक्षा जीवन के शुरुआती चरण से ही शुरू होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: China Real State Crisis: चीन के 5 फीसदी विकास लक्ष्य पर संकट, हाईटेक रणनीति से नहीं बन रही बात
दो लाख रुपये तक का राइडर
इस पॉलिसी में 2 लाख रुपये तक का राइडर होगा। यह पहली दो घटनाओं के लिए होगा। इसमें बेसिक हेल्थ इंडेम्निटी पॉलिसी के तहत दो प्रसूति घटनाओं के लिए कवरेज उपलब्ध है। पॉलिसी शुरू होने से 9 महीने की प्रतीक्षा अवधि होगी।
इन प्रक्रियाओं में मिलेगा लाभ
जो 16 प्रक्रियाएं कवर होंगी, उनमें एमनियोसेंटेसिस, कोरियोनिक विलस सैंपलिंग, परक्यूटेनियस अम्बिलिकल ब्लड सैंपलिंग, एमनियोइन्फ्यूजन, फीटल टिश्यू बायोप्सी, एमनियो-रिडक्शन, थोराकोम्निओटिक शंट, फेटोस्कोपी, टीटीटीएस के लिए फेटोस्कोपिक लेजर सर्जरी, फीटल रिडक्शन, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट्स, फीटल सिस्टोस्कोपिक सर्जरी, जन्मजात डायाफ्रामिक हर्निया के लिए फीटो, एमनियोटिक बैंड सिंड्रोम सर्जरी व फीटल एओर्टिक वाल्वुलोप्लास्टी और अन्य हैं।
अन्य वीडियो
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन