सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Will the global economy remain strong despite trade shocks? Find out what the IMF chief said

Global Economy: क्या व्यापार झटकों के बावजूद वैश्विक अर्थव्यवस्था की रफ्तार बनी रहेगी? IMF प्रमुख ने क्या कहा,

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 16 Jan 2026 09:39 AM IST
विज्ञापन
सार

IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के मुताबिक व्यापार झटकों के बावजूद वैश्विक अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और विकास अनुमान में हल्का सुधार संभव है। हालांकि भू-राजनीतिक तनाव, तकनीकी बदलाव और व्यापार माहौल बिगड़ने से आगे जोखिम बढ़ सकते हैं।

Will the global economy remain strong despite trade shocks? Find out what the IMF chief said
आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था ने व्यापार से जुड़े झटकों के बावजूद उल्लेखनीय मजबूती दिखाई है। उन्होंने कहा कि आगे भी विकास काफी मजबूत बना रह सकता है। रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने संकेत दिया कि आईएमएफ अपने आगामी आर्थिक पूर्वानुमानों में वैश्विक विकास दर को मामूली रूप से ऊपर की ओर संशोधित कर सकता है।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Unborn Baby Health Insurance: अब गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ, हेल्थ पॉलिसी लॉन्च

विज्ञापन
विज्ञापन

आईएमएफ की अगली आउटलुक कब जारी होगी?

  • आईएमएफ अपना वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अपडेट 19 जनवरी को जारी करने वाला है। 
  • इससे पहले अक्तूबर में आईएमएफ ने 2025 के लिए वैश्विक GDP ग्रोथ अनुमान को 3.0% से बढ़ाकर 3.2% किया था। 
  • वहीं 2026 के लिए 3.1% का अनुमान बरकरार रखा गया था। 
  • उस समय आकलन किया गया था कि अमेरिकी टैरिफ का असर पहले की आशंका से कम रहा।

जॉर्जीवा ने भू-राजनीतक तनाव और तकनीकी बदलाव को लेकर क्या कहा?

  • जॉर्जीवा ने कहा कि दुनिया की अर्थव्यवस्था असाधारण रूप से लचीली साबित हुई है। व्यापार झटकों ने वैश्विक विकास को पटरी से नहीं उतारा है। फिलहाल प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन जोखिम अभी भी नीचे की ओर झुके हुए हैं।
  • उन्होंने आगाह किया कि भू-राजनीतिक तनाव और तेजी से हो रहे तकनीकी बदलाव, खासकर एआई में हो रहा भारी निवेश, भविष्य के लिए बड़े जोखिम पैदा कर सकते हैं। अगर एआई में निवेश से अपेक्षित उत्पादकता लाभ नहीं मिला, तो वैश्विक अर्थव्यवस्था को गंभीर वित्तीय दबाव का सामना करना पड़ सकता है।
  • जॉर्जीएवा ने यह भी चिंता जताई कि कई देशों ने संभावित नए झटकों से निपटने के लिए पर्याप्त वित्तीय भंडार नहीं बनाए हैं। उन्होंने बताया कि IMF के पास फिलहाल 50 ऋण कार्यक्रम चल रहे हैं, जो ऐतिहासिक रूप से ऊंचा स्तर है, और आगे और देशों के मदद मांगने की आशंका है।

ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका का आर्थिक प्रदर्शन कैसा रहा?

अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए IMF प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए व्यापक टैरिफ के बावजूद अमेरिका का आर्थिक प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने कहा कि वास्तविक टैरिफ स्तर शुरुआती धमकियों से कम रहे और अमेरिका वैश्विक व्यापार का केवल 13 से 14% हिस्सा है। अधिकांश देशों ने भी अब तक बड़े पैमाने पर जवाबी टैरिफ नहीं लगाए, जिससे कुल असर सीमित रहा।

व्यापार माहौल बिगड़ने से क्या हो सकता है?

हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर व्यापार माहौल और बिगड़ा तो महंगाई और मैक्रोइकॉनॉमिक हालात दोबारा दबाव में आ सकते हैं। जॉर्जीएवा ने कहा कि दुर्भाग्य से, 2019 में पद संभालने के बाद से एक के बाद एक झटके आते रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed