सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Will the IMF raise India's growth forecast? Sri Lanka will receive significant relief. Learn more

IMF: क्या आईएमएफ बढ़ाएगा भारत के विकास दर का अनुमान? श्रीलंका को मिलेगी बड़ी राहत, जानें

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 16 Jan 2026 12:48 PM IST
विज्ञापन
सार

IMF ने भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था का प्रमुख ग्रोथ इंजन बताया है और बेहतर आर्थिक प्रदर्शन के चलते भारत की विकास दर बढ़ाने के संकेत दिए हैं। वहीं, चक्रवात दित्वाह से हुए भारी नुकसान के बाद IMF की टीम श्रीलंका का दौरा कर राहत और आर्थिक सहायता पर आकलन करेगी।

Will the IMF raise India's growth forecast? Sri Lanka will receive significant relief. Learn more
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला / एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक आकलन दोहराते हुए कहा है कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक प्रमुख ग्रोथ इंजन बना हुआ है। यह जानकारी गुरुवार को हुई मीडिया ब्रीफिंग में IMF की प्रवक्ता जुली कोजैक ने दी।

Trending Videos


जुली कोजैक ने कहा कि भारत से जुड़े ताजा आर्थिक आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं, जिससे वैश्विक विकास में भारत की भूमिका और मजबूत हुई है। उन्होंने बताया कि IMF की आर्टिकल-IV रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.6 फीसदी आंकी गई थी, जो मुख्य रूप से मजबूत घरेलू खपत पर आधारित थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: स्टार्टअप इंडिया के 10 साल पूरे: रिफॉर्म पर सरकार के दावों में कितान दम? कितना मिला लाभ, जानें

तीसरी तिमाही की आर्थिक वृद्धि का अनुमान कैसा रहा?

उन्होंने आगे कहा कि आर्टिकल-IV रिपोर्ट के बाद भारत की तीसरी तिमाही की आर्थिक वृद्धि अनुमान से ज्यादा मजबूत रही है। इस वजह से IMF के भारत के ग्रोथ आउटलुक को आगे चलकर ऊपर की ओर संशोधित किए जाने की संभावना बढ़ गई है। कोजैक ने कहा कि तीसरी तिमाही के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं, जिससे आगे चलकर भारत के लिए ग्रोथ अनुमान बढ़ाया जा सकता है।




IMF की प्रवक्ता ने यह भी जानकारी दी कि आने वाले कुछ दिनों में IMF का जनवरी रियल अपडेट जारी किया जाएगा, जिसमें भारत के लिए संशोधित विकास दर का ऐलान किया जाएगा। मजबूत घरेलू मांग भारत की आर्थिक वृद्धि का एक अहम आधार बनी हुई है। 

श्रीलंका का दौरा करेगा IMF का आकलन दल

इस बीच आईएमएफ का एक आकलन दल 22 से 28 जनवरी के बीच श्रीलंका का दौरा करेगा। यह टीम चक्रवात दित्वाह से हुए नुकसान का आकलन करेगी और यह देखेगी कि श्रीलंका की रिकवरी में IMF किस तरह मदद कर सकता है। आईएमएफ के श्रीलंका मिशन प्रमुख इवान पापाजॉर्जियो ने बताया कि यह दौरा चक्रवात से हुए नुकसान की आर्थिक और भौतिक क्षति का आकलन करने के लिए किया जा रहा है, जिसके आधार पर IMF समर्थित कार्यक्रम को आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी।

आईएमएफ श्रीलंका को कितने धन की सहायता देगा?

IMF ने कहा है कि वह श्रीलंका को 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता देगा। साथ ही 2.9 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज की पांचवीं समीक्षा को अगले महीने तक के लिए टाल दिया गया है। छठी किस्त के तहत श्रीलंका को करीब 330 मिलियन डॉलर मिलने की उम्मीद है।

चक्रवात से श्रीलंका को कितना नुकसान हुआ?

  • विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर के अंत में आए चक्रवात दित्वाह से श्रीलंका में 4.1 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है, जो देश की GDP का लगभग चार प्रतिशत है।
  • इस चक्रवात से करीब 20 लाख लोग और पांच लाख परिवार प्रभावित हुए, जिससे बुनियादी ढांचे, आजीविका और आर्थिक गतिविधियों को गंभीर नुकसान पहुंचा।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed