{"_id":"61adf9a9f5cd4d0edd008cee","slug":"upi-transactions-increased-by-70-percent-in-last-4-years-debit-card-transactions-dip-know-the-reason","type":"story","status":"publish","title_hn":"UPI Transactions Increased: यूपीआई से लेन-देन चार सालों में 70 फीसदी बढ़ा, डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन घटा, जानें वजह","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
UPI Transactions Increased: यूपीआई से लेन-देन चार सालों में 70 फीसदी बढ़ा, डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन घटा, जानें वजह
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 06 Dec 2021 05:25 PM IST
विज्ञापन
सार
UPI Transactions Increased: कोरोना काल में डिजिटलीकरण बढ़ा है। एक रिपोर्ट की मानें तो यूपीआई से लेन-देन में भी साल-दर-साल इजाफा हो रहा है। इसमें कहा गया कि महज चार साल में यूपीआई ट्रांजैक्शन में 70 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
कोरोना काल में जैसे-जैसे प्रतिबंध बढ़े, ऑनलाइन खरीदारी में इजाफा होता गया। नकद भुगतान का विकल्प अब पुराने जमाने की बात नजर आता है। हालिया, रिपोर्ट में सामने आया था कि क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और इससे अक्तूबर माह में खरीदार का आंकड़ा एक लाख करोड़ को पार कर गया। वहीं अब एक रिपोर्ट की मानें तो यूपीआई से लेन-देन में भी साल-दर-साल इजाफा हो रहा है। इसमें कहा गया कि महज चार साल में यूपीआई ट्रांजैक्शन में 70 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है।

Trending Videos
डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन में आई कमी
इस रिपोर्ट में सामने आया है कि इन चार सालों में जहां यूपीआई ट्रांजैक्शन में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है, तो वहीं इस दौरान डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन में गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि नवंबर में यूपीआई ट्रांजैक्शन अक्तूबर की तुलना में कुछ कम रहा। अक्तूबर महीने में यह रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। रिपोर्ट के मुताबिक, त्योहारी सीजन में ऑनलाइन खरीदारी जमकर हुई। इस दौरान 41 फीसदी ग्राहकों ने डिजिटल पेमेंट किया, 26 फीसदी ने नकद भुगतान किया, तो वहीं 23 फीसदी ग्राहकों ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान का विकल्प चुना।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवंबर में रोजाना 13 करोड़ ट्रांजैक्शन
रिपोर्ट में बताया गया है कि नवंबर महीने में कुल 418 करोड़ यूपीआई लेन-देन किए गए। कुल ट्रांजैक्शन वैल्यु 7.68 लाख करोड़ रुपए आंकी गई है। रोजाना आधार पर अगर देखें तो नवंबर में हर रोज यूपीआई से 13 करोड़ लेन-देन किए गए। गौरतलब है कि अक्तूबर में यूपीआई ट्रांजैक्शन की कुल संख्या 421 करोड़ थी।