सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Property ›   PNB Mega e Auction buy cheap property residential and commercial properties

शानदार मौका: PNB ने दिया सस्ते में घर-दुकान खरीदने का अवसर, 18305 प्रॉपर्टी की नीलामी आज

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ‌डिंपल अलावाधी Updated Thu, 12 Aug 2021 01:38 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब नेशनल बैंक आज पूरे देश में 18,305 प्रॉपर्टीज की नीलामी कर रहा है। जब कोई ग्राहक लोन वहीं चुका पाता है, तो बैंक गिरवी रखी प्रॉपर्टी की नीलामी कर अपनी रकम वसूलते हैं।

PNB Mega e Auction buy cheap property residential and commercial properties
पीएनबी ई-ऑक्शन - फोटो : TWITTER: @pnbindia
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

अगर आप भी घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आपको एक शानदार ऑफर दे रहा है, जिसके तहत आप सस्ते में घर खरीद सकेंगे। पीएनबी लोन न चुकाने वाले लोगों की कॉमर्शियल एवं आवासीय प्रॉपर्टी को नीलाम करने जा रहा है। इसलिए अगर आप भी किसी ऐसे कोई आवासीय या कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। पीएनबी पूरे देश में 18,305 प्रॉपर्टीज की नीलामी कर रहा है।

Trending Videos


दरअसल जब कोई ग्राहक लोन वहीं चुका पाता है, तो बैंकों के पास अधिकार होता है कि वो उनके द्वारा गिरवी रखी प्रॉपर्टी की नीलामी कर अपनी रकम वसूल सकें। पीएनबी की तरफ से यह ई-ऑक्शन आज आयोजित किया गया है। एक तरह से ये प्रॉपर्टी बैंक के पास बंधक होती हैं और बैंक इसे बेचकर अपनी फंसी हुई रकम वापस निकालते हैं। बैंक समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी करते हैं। बैंक का कहना है कि नीलामी पारदर्शी तरीके से पूरी की जाती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आज हो रही नीलामी में 13,598 घर या फ्लैट
आज जो प्रॉपर्टी नीलाम हो रही है, उसमें 13,598 घर या फ्लैट हैं, 3,045 दुकानें हैं, 1,558 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टीज हैं और 104 कृषि की प्रॉपर्टी हैं। इनकी कीमत 10 लाख से लेकर 59 करोड़ रुपये तक है। 59 करोड़ रुपये वाली प्रॉपर्टी मुंबई से सटे ठाणे इलाके में है। यह एक विला है।

कैसे कर सकते हैं खरीदारी?
यदि आप भी इस नीलामी के तहत सस्ते में घर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको https://ibapi.in पर जाना होगा। यहां आपको सर्च प्रॉपर्टी में जाना होगा। यहां पर सभी बैंकों की प्रॉपर्टी और उसकी जानकारी मिलेगी।  साथ ही आपको बैंक नाम और राज्य भी भरना होगा। आप जिस राज्य या जिले की प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं, उसके बारे में चेक कर सकते हैं। अब आप कांटैक्ट मी पर क्लिक करके फॉर्म भरें। आपकी डिटेल सीधे बैंक के पास जाएगी। जब आप यह फॉर्म भर देंगे तो आपसे संपर्क किया जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed