{"_id":"6266b55660116719b33cae19","slug":"housing-price-may-rise-8-percent-this-fiscal-says-india-ratings-know-reason-here","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंडिया रेटिंग का अनुमान: चालू वित्त वर्ष में आठ फीसदी बढ़ेगी घरों की कीमत, मांग में वृद्धि का दिखेगा असर","category":{"title":"Property","title_hn":"प्रॉपर्टी","slug":"property"}}
इंडिया रेटिंग का अनुमान: चालू वित्त वर्ष में आठ फीसदी बढ़ेगी घरों की कीमत, मांग में वृद्धि का दिखेगा असर
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 25 Apr 2022 08:22 PM IST
सार
Housing Price May Rise 8% This Fiscal: सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट में इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि घरों की बिक्री में तेजी देखने को मिल रही है। इनकी कीमतों में वृद्धि टिकाऊ है और यह लगातार बढ़ रही हैं। एजेंसी ने चालू वित्त वर्ष में घरों की कीमतों में आठ फीसदी वृद्धि का अनुमान जताया है।
विज्ञापन
housing price
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि चालू वित्त वर्ष में घरों की कीमतों में आठ प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है। एजेंसी ने इसके लिए मांग बढ़ने को प्रमुख वजह बताया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि घरों की बिक्री में उछाल और बढ़ी हुई मांग अंतिम उपयोगकर्ताओं के कारण है और इसकी वजह से कीमतों में और इजाफा संभव है।
Trending Videos
सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट में इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि घरों की बिक्री में तेजी देखने को मिल रही है। इनकी कीमतों में वृद्धि टिकाऊ है और यह लगातार बढ़ रही हैं। गौरतलब है कि बीते वित्त वर्ष में अखिल भारतीय स्तर पर घरों की कीमतों में छह फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां बता दें कि भारत में फिलहाल जिस तेजी से घरों की बिक्री में इजाफा हो रहा है, इनकी कीमतों में उतनी तेजी देखने को नहीं मिली है। रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2022-23 में आवासीय संपत्ति की कीमत में वृद्धि होगी। यह वृद्धि बेंगलुरु, मुंबई, पुणे और हैदराबाद के नेतृत्व में अखिल भारतीय स्तर पर लगभग आठ फीसदी होगी। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष में घरों की बिक्री सालाना आधार पर करीब 12 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।