सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   110 Project Officers Will Be Appointed on district councils Of Haryana

सभी जिला परिषदों में नियुक्त होंगे 5 प्रोजेक्ट अफसर, जानें कितना होगा वेतन और शैक्षणिक योग्यता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Sat, 13 Jul 2019 04:40 PM IST
विज्ञापन
110 Project Officers Will Be Appointed on district councils Of Haryana
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में चलाई जा रही केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्णं योजनाओं को बेहतर ढंग से अमलीजामा पहनाने के लिए राज्य के सभी जिला परिषदों के लिए पांच-पांच परियोजना अधिकारियों (प्रोजेक्ट अफसर) को नियुक्त किया जाएगा। सरकार ने इन पदों को स्वीकृति दे दी गई है। अब राज्य की सभी 22 जिला परिषदों के लिए 110 प्रोजेक्ट अफसर रखे जाएंगे।

loader
Trending Videos


हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक एवं कार्य अनुभव की योग्यताएं निर्धारित कर दी गई हैं और परियोजना अधिकारियों को प्रतिमाह 40 हजार रुपए पारिश्रमिक दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण और विकास एवं पंचायत मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ की मांग और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर जिला परिषदों के कार्यों के बेहतर संचालन के लिए ये पद मंजूर किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


कैप्टन अभिमन्यु ने बताया की प्रदेश सरकार ने जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए), महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी (मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) और एकीकृत वाटरशैड प्रबंधन कार्यक्रम (आईडब्ल्यूएमपी) जैसी योजनाओं का कार्यभार जिला परिषदों को दिया है।

इन योजनाओं के सही क्रियान्वयन और बेहतर संचालन के लिए ही प्रोजेक्ट अफसरों के नए पद सृजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए एमबीए, मास्टर्स इन सोशल साइंस, मास्टर्स इन इकोनोमिक्स और बीटेक की शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि पदों की भर्ती जिला परिषद द्वारा गठित चयन समिति के माध्यम से अनुबंध आधार पर आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत की जाएगी। इन पदों के सृजित होने से पारिश्रमिक पर वार्षिक लगभग 6.25 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed