राष्ट्रपति चुनाव: पंजाब में 117 में से 114 विधायकों ने किया मतदान, सभी सांसदों ने दिल्ली में डाले वोट
शिअद के विधायक मनप्रीत सिंह अयाली द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट नहीं डाला गया, वहीं कांग्रेस को भी दो विधायकों हरदेव सिंह लाडी और राजकुमार चब्बेवाल ने वोट नहीं डाले।
विस्तार
राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए पंजाब विधानसभा में सोमवार को राज्य के 117 विधायकों में से 114 ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न, सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से अपने वोट डाले। वहीं, पंजाब से राज्यसभा और लोकसभा सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग नई दिल्ली में किया। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पंजाब डॉ. एस. करुणा राजू ने दी। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों के किसी भी विधायक और सांसद ने राज्य के पोलिंग स्थानों पर अपना वोट नहीं डाला।
सोमवार सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो गया था। एक-एक कर विधायक आते रहे और अपने मत का प्रयोग करते रहे। मतदान के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल हुआ और अपने वोट डालने वाले मुख्य लोगों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और हरभजन सिंह ईटीओ, विरोधी पक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और भाजपा के अश्विनी शर्मा भी शामिल थे।
चुनाव के अंत में चुनाव लड़ रहे हर उम्मीदवार के अधिकारिक प्रतिनिधि को फार्म 6 (बैलेट पेपर अकाउंट) की एक कॉपी उपलब्ध करवाई गई है। वोटों का काम पूरा होने के बाद चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों और पर्यवेक्षक की हाजिरी में बैलेट बॉक्स और अन्य दस्तावेजों को लकड़ी के डिब्बे में सील कर दिया गया।
सीलबंद बैलेट बॉक्स और इस्तेमाल की गई व इस्तेमाल न की गई चुनाव सामग्री, शाम को सहायक रिटर्निंग अधिकारी-कम-सचिव पंजाब विधानसभा सुरिंदर पाल और सहायक रिटर्निंग अधिकारी-कम-संयुक्त सचिव पंजाब विधान सभा राम लोक खटाना की तरफ से हवाई जहाज द्वारा रिटर्निंग अधिकारी को भेज दी गई।
सीएम ने भावी राष्ट्रपति से जताई उम्मीदें
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- आज संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव में मैंने अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल किया। आशा है कि माननीय राष्ट्रपति के पद पर जो भी आसीन होगा देश की प्रगति, समावेशिता, भाईचारा और एकता-अखंडता बनाए रखने के लिए काम करेगा।
दो कांग्रेस विधायकों ने नहीं डाले वोट
शिअद के विधायक मनप्रीत सिंह अयाली द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट नहीं डाला गया, वहीं कांग्रेस को भी दो विधायकों हरदेव सिंह लाडी और राजकुमार चब्बेवाल ने वोट नहीं डाले। दूसरी और, भ्रष्टाचार के मामले में कैबिनेट मंत्री का पद गंवा चुके और हाल ही में जमानत पर रिहा हुए आप विधायक विजय सिंगला ने भी विधानसभा पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।