{"_id":"63ad218141dc8e22387a7c1b","slug":"3000-policemen-will-be-deployed-on-new-year-celebration-in-ludhiana","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: नए साल के जश्न पर 3000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा होगी सख्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: नए साल के जश्न पर 3000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा होगी सख्त
विकास मल्होत्रा, संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 29 Dec 2022 10:43 AM IST
विज्ञापन
सार
शहर के कई प्रमुख इलाकों में नाकाबंदी के साथ साथ धार्मिक स्थानों के बाहर भी सुरक्षा बलों की तैनात करने की प्लानिंग बनाई है। पुलिस की तरफ से एंट्री प्वाइंटों के साथ-साथ 30 से अधिक जगह स्पेशल नाकाबंदी की जाएगी।

Ludhiana News
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में कई जगहों पर आतंकी हमले और बीते दिन तरनतारन में आरपीजी मिलने के बाद पंजाब पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। आशंका है कि नए साल के जश्न के दौरान कुछ लोग पंजाब का माहौल खराब कर सकते हैं। नए साल के जश्न पर लुधियाना की सुरक्षा की जिम्मेदारी 3000 पुलिस मुलाजिमों के हाथ में होगी। एंट्री प्वाइंट से लेकर अंदरूनी हिस्सों तक पुलिस की नाकाबंदी की जाएगी। हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की खास नजर रहेगी। पुलिस की तरफ से होटल और रेस्तरां के साथ साथ बार वालों को भी हिदायतें जारी कर दी गई हैं। पुलिस ने अपील की है कि शांतिपूर्वक नए साल का स्वागत किया जाए।

Trending Videos
पिछले कुछ समय में प्रदेश में कई जगहों पर आतंकी हमले हो चुके हैं और कई जगहों पर हथियार और अन्य घातक सामग्री मिली है। आतंकी गतिविधियों में शामिल कई लोगों को पुलिस काबू भी कर चुकी है। कुछ लोग लुधियाना को टारगेट करने की धमकी दे चुके हैं। इस कारण लुधियाना पुलिस की तरफ से तैयारी पहले ही की जा चुकी है। अब नए साल के जश्न के दौरान कुछ न हो इसके लिए पुलिस अलर्ट पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के कई प्रमुख इलाकों में नाकाबंदी के साथ साथ धार्मिक स्थानों के बाहर भी सुरक्षा बलों की तैनात करने की प्लानिंग बनाई है। पुलिस की तरफ से एंट्री प्वाइंटों के साथ-साथ 30 से अधिक जगह स्पेशल नाकाबंदी की जाएगी। इसमें हर थाना प्रभारी के साथ-साथ एसीपी स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
क्या कहते हैं अधिकारी
एडीसीपी समीर वर्मा ने बताया कि पुलिस की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। होटल रेस्तरां और बार वालों को पहले ही मीटिंग कर आदेश जारी कर दिए हैं कि वह जो सरकार के आदेश हैं उसके हिसाब से चलेंगे। उन्होंने कहा कि हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की खास नजर रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने से लोग गुरेज करें ताकि सही तरीके से अपनी घर पहुंच पाए। उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।