सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   795.75 crore cash, drugs and alcohol were seized in Punjab during loksabha election

Loksabha Election: पंजाब में चुनाव में खूब चला शराब, नशे व नोट का खेल, 795.75 करोड़ की नकदी-ड्रग व शराब जब्त

राजिंद्र शर्मा, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 31 May 2024 03:18 PM IST
सार

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही एजेंसियों की तरफ से अवैध नशे व नकदी को पकड़ने के लिए ये कार्रवाई शुरू की गई थी। जहां कहीं भी अवैध शराब, ड्रग व नकदी सामने आई तो उसे जब्त करने की कार्रवाई की गई। इसे ऑनलाइन ही अपडेट किया जाता है, ताकि जब्ती किस एजेंसी से संबंधित है, उसे लेकर किसी भी तरह की कोई असमंजस की स्थिति न रहे।

विज्ञापन
795.75 crore cash, drugs and alcohol were seized in Punjab during loksabha election
लुधियाना में पकड़ी गई शराब की खेप - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार वीरवार शाम को थम गया। शनिवार एक जून को पंजाब की सभी 13 सीटों पर मतदान होगा। पिछले दो महीने से चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां चल रही थी। 
Trending Videos


चुनाव में नशे व पैसे का खेल भी खूब चलता है, और उसी पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से सख्त निर्देश जारी किए गए थे। यही कारण है कि सभी एजेंसियां पंजाब में इस पर रोक लगाने के लिए सक्रिय रही। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार आचार संहिता लगने के बाद 16 मार्च 2024 से लेकर 30 मई 2024 तक 795.75 करोड़ की नकदी, ड्रग व शराब जब्त की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली के तहत ये कार्रवाई की जाती है और चुनाव आयोग की तरफ से इसे मॉनिटर किया जाता है।

सबसे ज्यादा जब्ती अमृतसर से हुई
जब्ती के मामले में अमृतसर सबसे ऊपर रहा। यहां से 154.18 करोड़ रुपये की नकदी, ड्रग्स और शराब जब्त की गई। इसके बाद जालंधर रहा जहां से 149.04 करोड़ रुपए जब्त किए। तीसरे नंबर पर गुरदासपुर रहा जहां से 114.28 करोड़ रुपये की जब्ती हुई। तरनतारन में 89.91 करोड़, फाजिल्का में 71.30 करोड़, फिरोजपुर में 65.70 करोड़, पठानकोट में 21.43 करोड़, संगरूर में 12.45 करोड़ और मलेरकोटला में 11.95 करोड़ रुपये की जब्ती हुई है। इसी तरह बाकी जिलों में भारी मात्रा में शराब, ड्रग व नकदी जब्त की गई है। 463 लाख की जब्ती के संबंध में एजेंसियों की तरफ से जांच की जा रही है कि, इसे जब्त किया जाए या नहीं।

स्टेट पुलिस डिमार्टमेंट ने की 550.75 करोड़ की जब्ती  
चुनाव में अलग-अलग एजेंसियों की तरफ से जब्ती की कार्रवाई की जाती है। स्टेट पुलिस डिपार्टमेंट इसमें सबसे आगे रहा है, जिसने 550.75 करोड़ रुपये की कुल जब्ती की है। इसी तरह आयकर विभाग ने 19.31 करोड़, राज्य आबकारी विभाग ने 12.23 करोड़, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 17.62 करोड़, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 79.28 करोड़, कस्टम विभाग ने 5.59 करोड़ और बाकी कई एजेंसियों ने 88.75 करोड़ रुपये की जब्ती की है। इसमें पुलिस विभाग ने 14.35 करोड़ रुपये और आबकारी विभाग ने 12.19 करोड़ रुपये की शराब जब्त की है।

आचार संहिता के उल्लंघन की भी आई हजारों शिकायतें  
चुनाव आयोग के पास आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की कुल 10 हजार 857 शिकायतें आई, जिसमें सबसे अधिक शिकायतें लुधियाना से रही हैं। लुधियाना में आचार संहिता के उल्लंघन की 2043 शिकायतें आई। जालंधर में 1447 शिकायतें आईं। होशियारपर में 996, नवांशहर में 655, बठिंडा में 635, बरनाला में 487 शिकायतें आई। इसमें पोस्टर, बैनर की शिकायत अधिक रही, जबकि राजनीतिक दलों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दी गई।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed