{"_id":"60bcf9428ebc3eae725c8b15","slug":"a-army-jawan-from-muktsar-lost-his-life-during-military-exercise-in-suratgarh","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब: सैन्य अभ्यास के दौरान मुक्तसर का लाल प्रभजोत सिंह शहीद, पांच महीने पहले हुई थी शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब: सैन्य अभ्यास के दौरान मुक्तसर का लाल प्रभजोत सिंह शहीद, पांच महीने पहले हुई थी शादी
संवाद न्यूज एजेंसी, मुक्तसर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 06 Jun 2021 10:07 PM IST
सार
राजस्थान के सूरतगढ़ में सैन्य अभ्यास के दौरान तोप फटने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में प्रभजोत समेत दो जवान घायल हो गए थे। इलाज के दौरान प्रभजोत सिंह शहीद हो गए। वहीं दूसरे जवान का इलाज चल रहा है। 27 वर्षीय प्रभजोत सिंह का विवाह पांच माह पहले हुआ था। शहादत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।
विज्ञापन
प्रभजोत सिंह की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के सूरतगढ़ की महाजन फील्ड रेंज में सैन्य अभ्यास के दौरान मुक्तसर के गांव बूड़ा गुज्जर का लाल प्रभजोत सिंह शहीद हो गया। रविवार को सैनिक के पैतृक गांव में अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उमड़े और नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी। सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार हुआ। बता दें कि सैनिक का करीब पांच महीने पहले ही विवाह हुआ था।
Trending Videos
गौरतलब है कि गांव बूड़ा गुज्जर का 27 वर्षीय प्रभजोत सिंह पुत्र हरदीप सिंह करीब छह वर्ष पहले ही सेना में भर्ती हुआ था। शनिवार सुबह 11 बजे वह सूरतगढ़ की महाजन फील्ड रेंज में अपने साथियों सहित सैन्य अभ्यास कर रहा था। इसी दौरान तोप और गोला फटने से हादसा हो गया और प्रभजोत शहीद हो गए। जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव बूड़ा गुज्जर लाया गया, जहां पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंतिम संस्कार के समय सैनिकों ने सलामी दी। एसडीएम स्वर्णजीत कौर मौके पर पहुंचीं और उन्होंने सैनिक के परिजनों को सांत्वना दी। प्रभजोत का विवाह करीब पांच माह पहले हुआ था। सैनिक की एक छोटी बहन भी है। सूबेदार फतेह सिंह ने बताया कि प्रभजोत सिंह बहुत ही बहादुर सैनिक था। हादसे के बाद भी प्रभजोत में बहुत हौसला कायम था और वे घायल होने के बावजूद कुछ नहीं होने की बात कहता रहा था। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर सैनिक के परिवार को कोई भी दिक्कत पेश आती है तो वह हर समय परिवार का साथ देंगे।
महाजन फील्ड रेंज के थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि शनिवार करीब 11 बजे हुए इस हादसे में दो सैनिक घायल हो गए थे जिन्हें सेना के हेलीकॉप्टर से सूरतगढ़ के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां बाद में प्रभजोत शहीद हो गए, जबकि दूसरा घायल है।