सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   A Army jawan from Muktsar lost his life during military exercise in Suratgarh

पंजाब: सैन्य अभ्यास के दौरान मुक्तसर का लाल प्रभजोत सिंह शहीद, पांच महीने पहले हुई थी शादी

संवाद न्यूज एजेंसी, मुक्तसर (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Sun, 06 Jun 2021 10:07 PM IST
सार

राजस्थान के सूरतगढ़ में सैन्य अभ्यास के दौरान तोप फटने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में प्रभजोत समेत दो जवान घायल हो गए थे। इलाज के दौरान प्रभजोत सिंह शहीद हो गए। वहीं दूसरे जवान का इलाज चल रहा है। 27 वर्षीय प्रभजोत सिंह का विवाह पांच माह पहले हुआ था। शहादत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

विज्ञापन
A  Army jawan from Muktsar lost his life during military exercise in Suratgarh
प्रभजोत सिंह की फाइल फोटो। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के सूरतगढ़ की महाजन फील्ड रेंज में सैन्य अभ्यास के दौरान मुक्तसर के गांव बूड़ा गुज्जर का लाल प्रभजोत सिंह शहीद हो गया। रविवार को सैनिक के पैतृक गांव में अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उमड़े और नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी। सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार हुआ। बता दें कि सैनिक का करीब पांच महीने पहले ही विवाह हुआ था। 

Trending Videos


गौरतलब है कि गांव बूड़ा गुज्जर का 27 वर्षीय प्रभजोत सिंह पुत्र हरदीप सिंह करीब छह वर्ष पहले ही सेना में भर्ती हुआ था। शनिवार सुबह 11 बजे वह सूरतगढ़ की महाजन फील्ड रेंज में अपने साथियों सहित सैन्य अभ्यास कर रहा था। इसी दौरान तोप और गोला फटने से हादसा हो गया और प्रभजोत शहीद हो गए। जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव बूड़ा गुज्जर लाया गया, जहां पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अंतिम संस्कार के समय सैनिकों ने सलामी दी। एसडीएम स्वर्णजीत कौर मौके पर पहुंचीं और उन्होंने सैनिक के परिजनों को सांत्वना दी। प्रभजोत का विवाह करीब पांच माह पहले हुआ था। सैनिक की एक छोटी बहन भी है। सूबेदार फतेह सिंह ने बताया कि प्रभजोत सिंह बहुत ही बहादुर सैनिक था। हादसे के बाद भी प्रभजोत में बहुत हौसला कायम था और वे घायल होने के बावजूद कुछ नहीं होने की बात कहता रहा था। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर सैनिक के परिवार को कोई भी दिक्कत पेश आती है तो वह हर समय परिवार का साथ देंगे।

महाजन फील्ड रेंज के थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि शनिवार करीब 11 बजे हुए इस हादसे में दो सैनिक घायल हो गए थे जिन्हें सेना के हेलीकॉप्टर से सूरतगढ़ के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां बाद में प्रभजोत शहीद हो गए, जबकि दूसरा घायल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed