{"_id":"5ec7d9495ea72637c24f5b9d","slug":"a-pigeon-caught-in-punjab-s-gurdaspur","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाक से उड़कर आया कबूतर गुरदासपुर में पकड़ा गया, उर्दू में लिखी मोहर और नंबर चर्चा में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पाक से उड़कर आया कबूतर गुरदासपुर में पकड़ा गया, उर्दू में लिखी मोहर और नंबर चर्चा में
संवाद न्यूज एजेंसी, गुरदासपुर ( पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 22 May 2020 07:28 PM IST
विज्ञापन
पाकिस्तान से उड़कर आया कबूतर।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
भारत-पाक सीमा पर स्थित गांव खुदादपुर में पाकिस्तान से आए एक कबूतर को पकड़ा गया है। कबूतर के ऊपर उर्दू में नाम, एक मोहर तथा एक नंबर लिखा है। कबूतर को थाना बहरामपुर की पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Trending Videos
बहरामपुर थाने के गांव खुदादपुर के सरपंच संदीप सिंह गुरुवार देर शाम अपनी हवेली में काम कर रहे थे। वहां अचानक एक सफेद कबूतर दिखा। उन्होंने किसी तरह कबूतर को पकड़ लिया। कबूतर की जांच करने पर उसके पंखों पर लाल रंग की उर्दू और काले रंग की अंग्रेजी में मोहर लगी है। पंखों पर एक नंबर छपा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें- कनाडा से 200 और मलेशिया से 95 भारतीयों की वतन वापसी, हवाई अड्डे पर लगाए भारत माता के जयकारे
उर्दू विशेषज्ञों के अनुसार, जांच में पाया गया कि उर्दू में लगी मोहर में हरून ग्याशपुर और काले रंग की मोहर में यहूर एंड संस लिखा है। वहीं 923004476890 नंबर भी लिखा है।
कबूतर उड़ता-उड़ता कहीं से यहां आ गया। प्राथमिक जांच में कुछ खास सामने नहीं आया है। कबूतर को संभाल कर रखा गया है और जांच की जा रही है। गांव के लोग कबूतर पाकिस्तान से उड़कर आने का दावा कर रहे हैं। -थाना प्रभारी परमजीत कुमार