{"_id":"6467c3af14e7a4872a00c533","slug":"a-professor-was-attacked-by-students-in-mohali-of-punjab-2023-05-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: प्रोफेसर ने नहीं पूरी की हाजिरी तो छात्रों ने किया हमला, हाथ-पैर तोड़े, मोहाली की घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: प्रोफेसर ने नहीं पूरी की हाजिरी तो छात्रों ने किया हमला, हाथ-पैर तोड़े, मोहाली की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी, खरड़ (मोहाली)
Published by: ajay kumar
Updated Sat, 20 May 2023 12:17 AM IST
विज्ञापन
सार
गंभीर रूप से घायल इरशाद मलिक को तुरंत सरकारी अस्पताल खरड़ ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते प्राथमिक चिकित्सा के बाद जीएमसीएच-32 रेफर कर दिया गया।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हाजिरी पूरी न करने पर 5-6 छात्रों ने मिलकर एक प्रोफेसर पर डंडों से हमला कर हाथ और पैर की हड्डी तोड़ डाली। असिस्टेंट प्रोफेसर इरशाद मलिक को गंभीर हालत में जीएमसीएच-32 में भर्ती कराया गया है। यह मामला 17 मई की शाम 4:30 बजे का है। खरड़ सिटी पुलिस ने आरोपी छात्र पुनीत यादव और पांच-छह अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में पुनीत यादव और अरलिल को गिरफ्तार कर लिया है।

Trending Videos
ओमेगा सिटी खरड़ में रहने वाले प्रो. इरशाद मलिक पिछले 10 साल से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। इरशाद मलिक की कक्षा में पढ़ने वाला छात्र पुनीत यादव अपनी हाजिरी पूरी करवाने के लिए कई दिनों से दबाव डाल रहा था लेकिन प्रोफेसर ने यूनिवर्सिटी के नियमों का हवाला देते हुए ऐसा करने से मना कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते 17 मई की शाम को इरशाद मलिक यूनिवर्सिटी से छुट्टी के बाद अपने साथी अमनप्रीत तांगड़ी के साथ उनकी कार से घर लौटे। ओमेगा सिटी के बाहर कार से उतरकर वह पैदल अपने फ्लैट की ओर बढ़ने लगे तभी 5-6 युवकों ने घेर लिया। इन युवकों ने अपने हाथों में डंडा ले रखा था और कपड़े से मुंह ढक रखा था।
इन्होंने अचानक इरशाद मलिक पर हमला कर दिया। इनमें से एक हमलावर पुनीत यादव को इरशाद मलिक ने पहचान लिया। पुनीत यादव ने डंडे से इरशाद मलिक के सिर पर वार किया जिसे बचाने के लिए उन्होंने अपना हाथ आगे कर दिया। हमले में इरशाद मलिक की बाएं हाथ और दाएं टांग की हड्डी टूट गई और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटे आई हैं।
इसी बीच इरशाद मलिक ने जान बचाने के लिए शोर मचाया, जिसे सुनकर सड़क से गुजर रहे लोग इकट्ठे हो गए। लोगों की भीड़ जुटती देख युवक इरशाद मलिक को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल इरशाद मलिक को तुरंत सरकारी अस्पताल खरड़ ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते प्राथमिक चिकित्सा के बाद जीएमसीएच-32 रेफर कर दिया गया।