सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   AAP leader Saurabh Bharadwaj comments on mp sushil rinku joining bjp

Punjab: इकलौते सांसद के भाजपा में जाने से बिफरी आप, सौरभ भारद्वाज बोले-कुछ भी कर ले BJP, पंजाब में नहीं जीतेगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 28 Mar 2024 11:52 AM IST
विज्ञापन
सार

सुशील कुमार रिंकू 2017 में कांग्रेस विधायक बने थे। उन्होंने 2022 में कांग्रेस की टिकट पर दोबारा चुनाव लड़ा था, लेकिन आप उम्मीदवार शीतल अंगुराल के हाथों हार गए थे। पिछले साल चौधरी संतोख सिंह के निधन के बाद जालंधर में उपचुनाव हुए तो सुशील रिंकू को आप ने अपना उम्मीदवार बनाया था। वह लोकसभा में आप के एक मात्र उम्मीदवार थे।

AAP leader Saurabh Bharadwaj comments on mp sushil rinku joining bjp
जालंधर के आप सांसद सुशील रिंकू भाजपा में शामिल। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आम आदमी पार्टी (आप) के एकमात्र सांसद और जालंधर से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किए जा चुके सुशील रिंकू ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद से आम आदमी पार्टी उनके विरोध में उतर आई है। बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने रिंकू के सरकारी बोर्ड पर कालिख पोतकर उसे तोड़ दिया था। 
loader
Trending Videos


वहीं गुरुवार को दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने रिंकू के भाजपा में शामिल होने पर सवाल उठाया। भारद्वाज ने कहा कि अगर भाजपा पंजाब में इतनी बुरी स्थिति में है, तो उसने हमारे सांसद रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल को क्यों खरीदा? पंजाब के हमारे विधायकों ने हमें बताया कि उन्हें पाला बदलने और बीजेपी में शामिल होने के लिए पैसे की पेशकश की गई, उन्हें Y+ सुरक्षा और पद की पेशकश की गई। उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने का भी ऑफर दिया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


भारद्वाज ने कहा कि आप किसी से भी आकलन के लिए पूछ सकते हैं, भाजपा जालंधर में चौथे स्थान पर आएगी। वे जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन वे चौथे स्थान पर रहेंगे। बड़ा सवाल यह है कि एक सांसद भाजपा में क्यों जाएगा। 

सांसद सुशील रिंकू के साथ ऑपरेशन लोटस प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराने वाले आप विधायक शीतल अंगुराल ने भी बुधवार को दो साल बाद फिर से भाजपा में वापसी कर ली थी। शीतल अंगुराल पश्चिमी जालंधर सीट से विधायक हैं। 

आप विधायकों को भाजपा डरा रहीः संदीप पाठक
आम आदमी पार्टी पंजाब के सह प्रभारी डॉ. संदीप पाठक ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह उनके विधायकों को डरा रही है। पाठक ने कहा कि रोजाना उनके विधायकों को कॉल आ रहे हैं, जिसमें उनको कहा जा रहा है कि पार्टी में शामिल होने पर उनको जो चाहिए वह मिल जाएगा, लेकिन अगर वह भाजपा में नहीं आते हैं तो उनकी खैर नहीं है।

आप के सांसद और विधायक के भाजपा में जाने के बाद से ही पंजाब से लेकर दिल्ली तक की राजनीति गर्माई हुई है। पाठक ने वीरवार को सोशल मीडिया पर यह पोस्ट डालकर आरोप लगाया है। एक दिन पहले जहां आप के तीन विधायकों ने भी इसी तरह के आरोप लगाए थे कि उन्हें विदेशी नंबर से कॉल आ रही हैं। साथ ही बीजेपी में शामिल होने के लिए उनको 25 करोड़ तक के ऑफर दिए जा रहे हैं।

पाठक ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की जनता ने इतनी उम्मीद से केजरीवाल को चुना है और यह जनता का अधिकार है। भाजपा यह गुंडागर्दी किसी पार्टी से नहीं कर रही है, बल्कि देश के साथ द्रोह कर रही है। इसका नुकसान किसी पार्टी को नहीं है, बल्कि देश को होगा। देश को तोड़ने के पहले भी ऐसे कई प्रयास अंग्रेजों, मुगलों द्वारा किए गए, लेकिन इतिहास गवाह है वो सारे प्रयास असफल रहे हैं। इसी तरह भाजपा का भी यह प्रयास असफल रहेगा।

उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि अपने देश की संस्कृति और ईश्वर पर भरोसा रखें। जीत सत्य की होगी। पिछले कल आप के वरिष्ठ नेता व जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज, राजिंदर पाल कौर छीना व अमनदीप मुसाफिर ने आरोप लगाया था कि हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने के बाद अब पार्टी के नेताओं, सांसदों व पार्षदों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। उनको फोन करके पार्टी में शामिल होने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है। पार्टी को तोड़ने की कोशिश की जा रही हैए लेकिन वह इन लालचों में नहीं आने वाले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed