{"_id":"6e1b72d75eb5b25a24c8b979fed2b37b","slug":"air-conditioner","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऐसा एयर कंडीशनर, जिसके हवा चलेगी पीछे-पीछे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऐसा एयर कंडीशनर, जिसके हवा चलेगी पीछे-पीछे
ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Tue, 22 Apr 2014 03:32 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
अब एयर कंडीशनर सिर्फ आपका कमरा ही ठंडा नहीं करेगा, बल्कि बिजली की बचत करने के संग जिधर आप जाएंगे उधर ही हवा आएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
कंफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा हिमाचल भवन सेक्टर-28 में आयोजित कूलेक्स-2014 के दौरान फालो मी की धूम मची रही। हिताची की इस टेक्नोलॉजी के सभी दीवाने बन गए।
चार दिन में सीआईआई कूलेक्स में तीन हजार इंक्वायरी आईं और करोड़ों रुपये के प्रोडक्ट की बुकिंग हो गई। कूलेक्स 2014 में आर-410 ए टेक्नोलाजी पर आधारित एयर कंडीशनर को भी कंज्यूमर्स ने काफी पसंद किया। इनवर्टर टेक्नोलाजी पर आधारित एसी, रेफ्रीजरेटरों के साथ टेक्नोलाजी पावर सेविंग के लिए महत्वपूर्ण है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीस फीसदी तक बचत होती है। ग्रीन और इको फ्रेंडली टेक्नोलॉजी पर आधारित एसी की नई रेंज ने विजिटर्स का ध्यान आकर्षित किया। इन विजिटर्स में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और हरियाणा के विजिटर्स शामिल रहे। हिताची के ब्रांच मैनेजर मोहित वशिष्ठ ने कहा कि ट्रोपिकल कंप्रेशर एसी की रेंज ने सबको आकर्षित किया।
व्हर्लपूल के सुपरवाइजर नार्थ प्रकाश सिंह ने कहा कि चार दिन में थ्री डी कूल एसी और प्रोटोन रेफ्रीजरेटरों को देखने के लिए स्टाल पर लोगों का तांता लगा रहा। डेसिकैंट रोटोर्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स मैनेजर देबाशीष राय ने कहा कि कामर्शियल सेल में उनके एसी को पसंद किया गया।
गोदरेज एंड बायक के मार्केटिंग मैनेजर करन ठाकुर ने कहा कि ग्रीन एनर्जी प्रोडक्ट को लोगों ने पसंद किया। सीआईआई नॉर्दर्न रीजन के रीजनल डायरेक्टर पिकेंदर पाल सिंह ने कहा कि कूलेक्स में मिला रिस्पांस शानदार रहा।