{"_id":"681d7eb4e4efe1749c0c0990","slug":"punjab-cabinet-today-cm-bhagwant-mann-water-dispute-operation-sindoor-security-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब कैबिनेट के फैसले: सीमा पर लगेंगे एंटी ड्रोन सिस्टम, एमएसपी पर बिकेगी मक्की; 13 जेल में लगेंगे 5G जैमर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब कैबिनेट के फैसले: सीमा पर लगेंगे एंटी ड्रोन सिस्टम, एमएसपी पर बिकेगी मक्की; 13 जेल में लगेंगे 5G जैमर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 09 May 2025 02:51 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब-हरियाणा के बीच उपजे जल विवाद के बीच मान सरकार ने बीते दिनों पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था। आज कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

पंजाब मंत्रिमंडल बैठक
- फोटो : X @BhagwantMann

Trending Videos
विस्तार
पंजाब सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट में 15 अहम फैसले किए। बैठक के बाद सीएम मान ने बताया कि पठानकोट से अबोहर तक सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम इंस्टॉल किया जाएगा। कुछ हाउसिंग डिपार्टमेंट की जमीन यानी जो प्लॉट है, जिनकी कंस्ट्रक्शन नहीं हुई है हाउसिंग की जमीन अब इंडस्ट्री को रेफर होगी।
मान ने कहा कि रंगला पंजाब के फंड का क्रिएशन किया जा रहा है। जो लोग विदेश में रहते है अपने गांव और हल्के के विकास के लिए इस फंड में डोनेट कर सकेंगे। सेंटर से इस पर इनकम टैक्स में रिबेट की जाएगी।
मक्की की खेती एमएसपी पर बिकेगी। इथेनॉल वाले भी एमएसपी पर ही खरीदेंगे। किसान को सत्रह हजार प्रति एकड़ पर मक्की के लिए रिबेट दी जाएगी और एमएसपी पर खरीदी जाएगी। आईआईटी रोपड़ में एक्सीलेंस सेंटर एआई के साथ मिलकर गैर कानूनी लैंड पुलिंग और एक्विजिशन पर लैंड रेसिडेंशियल और कमर्शियल जगह दी जाएगी।
बॉर्डर एरिया के मंत्री अपने एरिया में अवैध स्टोरेज और ब्लैक मार्केटिंग पर नजर रखेंगे। डीसी और स्थानीय प्रशासन को सूचना दे सकते है। वन विभाग कार्यालय में 900 बेलदार मेट और दिहाड़ीदार लोगों को दोबारा नौकरी रखा जाएगा, इन्हें रेगुलर किया जा रहा है। फरिश्ते स्कीम का इजाफा पंजाब सरकार अब आतंकवाद, वार और पूर्व सैनिकों को भी लाभ मिलेगा। 13 जेल में फाइव जी जैमर लगाए जाएंगे। सरहदों पर डीसी के साथ लगातार काम किया जा रहा है। तहसीलदार और पटवारी की खाली पोस्ट को भर दिया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
मान ने कहा कि रंगला पंजाब के फंड का क्रिएशन किया जा रहा है। जो लोग विदेश में रहते है अपने गांव और हल्के के विकास के लिए इस फंड में डोनेट कर सकेंगे। सेंटर से इस पर इनकम टैक्स में रिबेट की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मक्की की खेती एमएसपी पर बिकेगी। इथेनॉल वाले भी एमएसपी पर ही खरीदेंगे। किसान को सत्रह हजार प्रति एकड़ पर मक्की के लिए रिबेट दी जाएगी और एमएसपी पर खरीदी जाएगी। आईआईटी रोपड़ में एक्सीलेंस सेंटर एआई के साथ मिलकर गैर कानूनी लैंड पुलिंग और एक्विजिशन पर लैंड रेसिडेंशियल और कमर्शियल जगह दी जाएगी।
बॉर्डर एरिया के मंत्री अपने एरिया में अवैध स्टोरेज और ब्लैक मार्केटिंग पर नजर रखेंगे। डीसी और स्थानीय प्रशासन को सूचना दे सकते है। वन विभाग कार्यालय में 900 बेलदार मेट और दिहाड़ीदार लोगों को दोबारा नौकरी रखा जाएगा, इन्हें रेगुलर किया जा रहा है। फरिश्ते स्कीम का इजाफा पंजाब सरकार अब आतंकवाद, वार और पूर्व सैनिकों को भी लाभ मिलेगा। 13 जेल में फाइव जी जैमर लगाए जाएंगे। सरहदों पर डीसी के साथ लगातार काम किया जा रहा है। तहसीलदार और पटवारी की खाली पोस्ट को भर दिया गया है।