सब्सक्राइब करें

Indo-Pak Tension: अमृतसर में एयर डिफेंस सिस्टम ने गिराए पाकिस्तान के दो ड्रोन, पंजाब में IAS की छुट्टियां रद्द

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 09 May 2025 03:49 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Punjab Chandigarh Alert Amid India Pakistan Tension Live News in Hindi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुरुवार रात पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के कई शहरों में ड्रोन से हमले किए गए। हालांकि भारत की तरफ से इसका माकूल जवाब दिया गया। तनाव के बीच पंजाब सरकार ने सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों को अगले तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है। जानें सभी अपडेट... 

India Pakistan Tension Live Punjab Chandigarh on High Alert Drone Pieces Found in Bathinda News in Hindi
होशियारपुर में गिरा मिसाइल का टुकड़ा - फोटो : संवाद
loader
Trending Videos

लाइव अपडेट

03:47 PM, 09-May-2025

मान बोले- किसी चीज की कमी नहीं

पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में पेट्रोल-डीजल या गैस सिलेंडर की किसी तरह की कोई कमी नहीं होगी। अगर कोई ब्लैक मार्केटिंग कर रहा है या कोई चीज महंगी दे रहा है तो पुलिस को शिकायत करें। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। 
03:17 PM, 09-May-2025

चंडीगढ़ में आज सात बजे के बाद मार्केट बंद

चंडीगढ़ में आज सात बजे के बाद मार्केट बंद हो जाएगी। 
02:09 PM, 09-May-2025

चंडीगढ़ में राशन की होल्डिंग पर प्रतिबंध

चंडीगढ़ में राशन की होल्डिंग पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। बड़े होल्डर और ट्रेडर्स से उनके स्टॉक की जानकारी मांगी है।
01:55 PM, 09-May-2025

चंडीगढ़ में पटाखे चलाने पर प्रतिबंध

शादियों में पटाखे आदि जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीसी ने आदेश जारी कर कहा है कि इन पटाखों की वजह से लोगों में पैनिक फैल सकता है।
01:33 PM, 09-May-2025

पठानकोट के गांव में चार ड्रोन की मूवमेंट दिखी

मामून कैंट आर्मी बेस से 200 मीटर दूरी पर स्थित गांव चिकली करौली में चार ड्रोन की मूवमेंट नोट की गई जिसमें एक बरामद कर लिया गया है। आर्मी वालों ने लाइट देखते ही ड्रोन पर दस के करीब गोलियां दागी।  काले रंग का ड्रोन था। मौजूदा पंच केवल शर्मा ने बताया कि गांव के लोग दहशत में हैं और पलायन करने की तैयारी कर रहे हैं। 
 
01:02 PM, 09-May-2025

फरीदकोट में 13 घंटे बाद इंटरनेट सेवा शुरू

फरीदकोट में प्रशासन ने 13 घंटे के बाद इंटरनेट सेवा शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
12:48 PM, 09-May-2025

चंडीगढ़ में अधिकारियों को मुख्यालय न छोड़ने के आदेश

चंडीगढ़ प्रशासन के कार्मिक विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को एक अति आवश्यक आदेश जारी करते हुए यह निर्देश दिया है कि सभी सरकारी कर्मचारी तब तक अपने-अपने मुख्यालय/स्टेशन (जो चंडीगढ़ में स्थित हैं) में ही बने रहें जब तक आगे कोई आदेश जारी न किया जाए।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी कर्मचारी अपने मुख्यालय को नहीं छोड़ेगा। पहले से स्वीकृत सभी अवकाश भी अब रद्द माने जाएंगे जब तक उन्हें संबंधित सचिव की स्वीकृति प्राप्त न हो और वह भी विशेष परिस्थितियों में ही दी जाएगी। यह निर्देश सख्त अनुपालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है और इसे सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से जारी किया गया है।
12:18 PM, 09-May-2025

सीटीयू ने जम्मू रूट पर बस सेेवा की बंद

सीटीयू ने जम्मू-कटरा जाने वाली अपनी बस बंद कर दी गई है। सीटीयू के एक अधिकारी ने बताया कि रोजाना सुबह और शाम को चंडीगढ़ से जम्मू और कटरा के लिए बस जाती थी। कल शाम को जो बस गई थी, सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उसे पठानकोट से वापस भेज दिया गया, जिसके बाद आज सुबह सीटीयू की तरफ से जम्मू-कटरा की तरफ जाने वाली बस नहीं भेजी गई है।
12:08 PM, 09-May-2025

अमृतसर में एयर डिफेंस सिस्टम ने गिराए पाकिस्तान के दो ड्रोन 

पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार सुबह खासा इलाके में ड्रोन से हमला किया गया जिसे भारतीय वायु सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। जानकारी मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे पाकिस्तान की ओर से ड्रोन उड़ाए गए। इसके तुरंत बाद संचालित हुए एयर डिफेंस सिस्टम ने दोनों ड्रोन को नष्ट कर दिया। 
11:50 AM, 09-May-2025

तख्त श्री केसगढ़ साहिब में जत्थेदार अकाल तख्त ने की शांति की अपील

वर्तमान तनावपूर्ण माहौल के मद्देनजर शुक्रवार दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पवित्र तीर्थस्थल तख्त श्री केशगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब में शांति के लिए प्रार्थना की गई। श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार और तख्त केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने व्यक्तिगत रूप से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के समक्ष अरदास की है कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शांति और अमन-चैन कायम रहे। 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed