03:47 PM, 09-May-2025
मान बोले- किसी चीज की कमी नहीं
पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में पेट्रोल-डीजल या गैस सिलेंडर की किसी तरह की कोई कमी नहीं होगी। अगर कोई ब्लैक मार्केटिंग कर रहा है या कोई चीज महंगी दे रहा है तो पुलिस को शिकायत करें। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
03:17 PM, 09-May-2025
चंडीगढ़ में आज सात बजे के बाद मार्केट बंद
चंडीगढ़ में आज सात बजे के बाद मार्केट बंद हो जाएगी।
02:09 PM, 09-May-2025
चंडीगढ़ में राशन की होल्डिंग पर प्रतिबंध
चंडीगढ़ में राशन की होल्डिंग पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। बड़े होल्डर और ट्रेडर्स से उनके स्टॉक की जानकारी मांगी है।
01:55 PM, 09-May-2025
चंडीगढ़ में पटाखे चलाने पर प्रतिबंध
शादियों में पटाखे आदि जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीसी ने आदेश जारी कर कहा है कि इन पटाखों की वजह से लोगों में पैनिक फैल सकता है।
01:33 PM, 09-May-2025
पठानकोट के गांव में चार ड्रोन की मूवमेंट दिखी
मामून कैंट आर्मी बेस से 200 मीटर दूरी पर स्थित गांव चिकली करौली में चार ड्रोन की मूवमेंट नोट की गई जिसमें एक बरामद कर लिया गया है। आर्मी वालों ने लाइट देखते ही ड्रोन पर दस के करीब गोलियां दागी। काले रंग का ड्रोन था। मौजूदा पंच केवल शर्मा ने बताया कि गांव के लोग दहशत में हैं और पलायन करने की तैयारी कर रहे हैं।
01:02 PM, 09-May-2025
फरीदकोट में 13 घंटे बाद इंटरनेट सेवा शुरू
फरीदकोट में प्रशासन ने 13 घंटे के बाद इंटरनेट सेवा शुरू कर दी है।
12:48 PM, 09-May-2025
चंडीगढ़ में अधिकारियों को मुख्यालय न छोड़ने के आदेश
चंडीगढ़ प्रशासन के कार्मिक विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को एक अति आवश्यक आदेश जारी करते हुए यह निर्देश दिया है कि सभी सरकारी कर्मचारी तब तक अपने-अपने मुख्यालय/स्टेशन (जो चंडीगढ़ में स्थित हैं) में ही बने रहें जब तक आगे कोई आदेश जारी न किया जाए।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी कर्मचारी अपने मुख्यालय को नहीं छोड़ेगा। पहले से स्वीकृत सभी अवकाश भी अब रद्द माने जाएंगे जब तक उन्हें संबंधित सचिव की स्वीकृति प्राप्त न हो और वह भी विशेष परिस्थितियों में ही दी जाएगी। यह निर्देश सख्त अनुपालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है और इसे सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से जारी किया गया है।
12:18 PM, 09-May-2025
सीटीयू ने जम्मू रूट पर बस सेेवा की बंद
सीटीयू ने जम्मू-कटरा जाने वाली अपनी बस बंद कर दी गई है। सीटीयू के एक अधिकारी ने बताया कि रोजाना सुबह और शाम को चंडीगढ़ से जम्मू और कटरा के लिए बस जाती थी। कल शाम को जो बस गई थी, सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उसे पठानकोट से वापस भेज दिया गया, जिसके बाद आज सुबह सीटीयू की तरफ से जम्मू-कटरा की तरफ जाने वाली बस नहीं भेजी गई है।
12:08 PM, 09-May-2025
अमृतसर में एयर डिफेंस सिस्टम ने गिराए पाकिस्तान के दो ड्रोन
पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार सुबह खासा इलाके में ड्रोन से हमला किया गया जिसे भारतीय वायु सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। जानकारी मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे पाकिस्तान की ओर से ड्रोन उड़ाए गए। इसके तुरंत बाद संचालित हुए एयर डिफेंस सिस्टम ने दोनों ड्रोन को नष्ट कर दिया।
11:50 AM, 09-May-2025
तख्त श्री केसगढ़ साहिब में जत्थेदार अकाल तख्त ने की शांति की अपील
वर्तमान तनावपूर्ण माहौल के मद्देनजर शुक्रवार दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पवित्र तीर्थस्थल तख्त श्री केशगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब में शांति के लिए प्रार्थना की गई। श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार और तख्त केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने व्यक्तिगत रूप से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के समक्ष अरदास की है कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शांति और अमन-चैन कायम रहे।