{"_id":"d23fa246fdcef3a4d354f1f690008a6b","slug":"amar-ujala-msme-haryana-conclave-2016-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"MSME कॉन्क्लेव कल, सर्वश्रेष्ठ को CM खट्टर करेंगे सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MSME कॉन्क्लेव कल, सर्वश्रेष्ठ को CM खट्टर करेंगे सम्मानित
ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Thu, 18 Feb 2016 12:46 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अमर उजाला एमएसएमई कॉन्क्लेव-2016 का आयोजन कल चंडीगढ़ में किया जा रहा है। इसमें हरियाणा सीएम बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 11 श्रेणियों में माइक्रो, स्मॉल और मीडियम आकार की बेस्ट एमएसएमई के उद्यमियों को सम्मानित करेंगे।

Trending Videos
इस मौके पर पांच विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इससे पहले एक पैनल डिस्कशन होगा। इसकी अध्यक्षता हरियाणा के वित्त व उद्योगमंत्री कैप्टन अभिमन्यु करेंगे। ‘हरियाणा में एमएसएमई सेक्टर का वर्तमान और भविष्य-उपलब्धियां और चुनौतियां’ विषय पर होने वाले इस डिस्कशन के पैनल में पीएचडी चैंबर्स, सीआईआई (नॉर्थ), आईएसबी मोहाली और हरियाणा चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला के संपादक इसके सूत्रधार होंगे। यह डिस्कशन सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। अमर उजाला एमएसएमई अवार्ड-2016 के लिए बड़ी संख्या में अमर उजाला को आवेदन मिले थे। इनमें से विशेष ज्यूरी ने नामों का चयन किया है।
11 श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार
एमएसएमई अवार्ड जिन 11 श्रेणियों में दिए जाएंगे, उनमें लाइट इंजीनियरिंग, लेदर एंड फुटवेयर, टिंबर एंड वुड, ऑटो स्टील पार्ट्स, मेटल वर्क, एग्रो एंड प्रोसेसिंग, गार्मेंट्स और हैंडलूम, साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स, स्टार्ट अप, कैमिकल एंड फार्मा तथा अन्य शामिल हैं। पांच स्पेशल अवार्ड भी इस कॉन्क्लेव में दिए जाएंगे, जिनमें मोस्ट इनोवेटिव एमएसएमई, मोस्ट टेक्नोसेवी एमएसएमई, बेस्ट एमएसएमई फॉर सीएसआर तथा बेस्ट ग्रीन एमएसएमई अवार्ड शामिल हैं।