सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Anganwadi worker will become supervisor without examination in Haryana

हरियाणा: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बिना परीक्षा बनेंगी सुपरवाइजर, एक माह का चिकित्सा अवकाश भी मिलेगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Fri, 26 Nov 2021 01:48 PM IST
विज्ञापन
सार

हरियाणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है। राज्य मंत्री से मिलने के बाद यूनियन ने आंदोलन वापस लेने का फैसला किया है। बैठक में कई मांगों पर सहमति बनी तो कई को पूरा करने का आश्वासन सरकार ने दिया। 

Anganwadi worker will become supervisor without examination in Haryana
धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत हजारों कार्यकर्ता बिना परीक्षा पास किए 50 फीसदी पदों पर सुपरवाइजर बनेंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग सेवा नियमों में बदलाव करते हुए विभागीय पदोन्नति की व्यवस्था करेगा। इसके लिए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार शीघ्र प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

loader
Trending Videos


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को एक माह का चिकित्सा अवकाश भी मिलेगा। पोषण ट्रैकर एप के लिए प्रशिक्षण देंगे।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के साथ गुरुवार को हुई आंगनबाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स यूनियन के प्रतिनिधिमंडल की बैठक में इन मांगों पर सहमति बनी। इनके अलावा अन्य मागों को पूरा करने का आश्वासन मिलने पर यूनियन ने आंदोलन वापस लेते हुए धरना खत्म कर दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सचिवालय में ढांडा के साथ यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने राज्य प्रधान कुंज भट्ट की अगुवाई में मुलाकात की। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की महानिदेशक हेमा शर्मा, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) हितेंद्र कुमार, राजबाला कटारिया एवं पूनम रमन के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मांगों पर चर्चा हुई।

डेढ़ घंटे तक चली वार्ता के दौरान डेढ़ दर्जन मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। कमलेश ढांडा ने स्पष्ट किया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सुपरवाइजर बनने के लिए अभी परीक्षा पास करनी पड़ती है। लेकिन 50 प्रतिशत पद विभागीय पदोन्नति के माध्यम से भरने के लिए सेवा नियमों में संशोधन किया जाएगा। इससे सरल तरीके से पदोन्नति के अवसर मिलेंगे। पूर्व में आंगनबाड़ी सहायिका से कार्यकर्ता के लिए 25 प्रतिशत पदोन्नति की व्यवस्था कर चुके हैं।

किराए के भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के किराये संबंधी अड़चनों को दूर करने के लिए लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यकारी अभियंता को लिखा गया है। जल्द ही जिला स्तर पर कार्यकारी अभियंता अपने दायरे में आंगनबाड़ी केंद्रों की रिपोर्ट देंगे। भविष्य में कार्यकर्ता और सहायिकाओं को मानदेय महीने की सात तारीख तक देना सुनिश्चित किया जाएगा। केंद्र सरकार से प्राप्त होने वाली राशि की उपलब्धता को लेकर भी समन्वय स्थापित करेंगे। पोषण ट्रैकर एप को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सभी संशय दूर किए जाएंगे। इसके उपयोग पर कार्यकर्ता को 500 रुपये व सहायिका को 250 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।

इन मांगों पर भी हुआ विचार
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कुशल व अर्धकुशल श्रेणी में निर्धारण वित विभाग से मंजूरी मिलने के बाद होगा, कार्यकर्ता और सहायिका को आयुष्मान योजना के दायरे में लाकर स्वास्थ्य लाभ, गैस सिलिंडर की दरों में बढ़ोतरी के अनुरूप राशि बढ़ाने, उनकी मृत्यु अथवा सेवानिवृत्ति पर भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से मुआवजा, कोरोना अवधि में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को 20 लाख रुपये देने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed