सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Arrested three with one crore old rupees currency including accused of HSSC paper leak

एचएसएससी पेपर लीक के आरोपी समेत तीन एक करोड़ की पुरानी करेंसी के साथ गिरफ्तार 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: देव कश्यप Updated Mon, 12 Aug 2019 05:34 AM IST
विज्ञापन
Arrested three with one crore old rupees currency including accused of HSSC paper leak
एचएसएससी पेपर लीक के आरोपी अमृत पाल समेत तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

सेक्टर-40/41 डिवाइडिंग रोड के पास से एचएसएससी पेपर लीक के आरोपी अमृत पाल समेत तीन लोगों को पुलिस ने एक करोड़ की पुरानी करेंसी, 32 बोर की पिस्टल और दो कमानीदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों को उस वक्त दबोचा गया जब तीनों एसेंट कार में सवार होकर मोहाली से पीयू की ओर आ रहे थे। आरोपियों की पहचान करनाल के नीलूखेड़ी निवासी अमृतपाल (36), जालंधर फिल्लौर के गांव अट्टा निवासी मनजिंदर सिंह (44) और गांव कुलारा शिवनाथ शाह (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रविवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर उनका तीन-तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। 

loader
Trending Videos


स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सेक्टर-39 थाना प्रभारी अमनजोत सिंह की अगुवाई में शनिवार रात करीब 11 बजे सब इंस्पेक्टर गुरजीवन सिंह टीम के साथ टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान गुरजीवन को गुप्त सूचना मिली कि एसेंट कार नंबर (एचआर 49ई 4621) में तीन युवक हथियार और पुरानी करेंसी लेकर मोहाली से पीयू की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सेक्टर-40/41 डिवाइडिंग रोड के पास नाकेबंदी की। देर रात करीब 12 बजे कार नाके से गुजरी तो पुलिस टीम ने रुकवा लिया। टीम को देखते ही चालक कार को पीछे करने लगा, लेकिन पुलिस टीम की मुस्तैदी की वजह से बैरिकेड्स लगाकर कार को रोक लिया। पुलिस तलाशी के दौरान कार सवार आनाकानी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने कार सवार अमृतपाल, मनजिंदर सिंह और शिवनाथ शाह को मौके से गिरफ्तार किया। कार में तलाशी के दौरान उनके पास 32 बोर की पिस्टल और दो कमानीदार चाकू और एक करोड़ रुपये की पुरानी करेंसी बरामद हुई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


एचएसएससी पेपर लीक में एक आरोपी का नाम 
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी अमृत पाल का नाम एचएसएससी पेपर लीक मामले में भी है, जो चंडीगढ़ के सेक्टर-3 पुलिस स्टेशन में रजिस्टर्ड है। अमृतपाल ने एमबीए की हुई है। उसका एक बेटा व बेटी है। जबकि आरोपी मनजिंदर सिंह बारहवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है और सोलर सिस्टम मेकर का काम करता है। वहीं शिवनाथ सातवीं तक पढ़ा है और वह आटा चक्की का काम करता है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 

नोटबंदी के दौरान करेंसी बदलवाने का झांसा  
पुलिस अनुसार नंवबर वर्ष 2016 में नोटबंदी के दौरान आरोपी जरूरतमंद लोगों से मनी एक्सचेंज कराने के बदले उनसे बड़ी रकम ले लेते थे और फिर वहां से फरार हो जाते। उस समय सख्ती हो जाने की वजह से आरोपियों ने यह रुपये संभाल कर रखे थे। अब यह रुपये किसी से बदलवाने थे। इसके लिए उनकी डील हुई थी। पुलिस पता कर रही है कि आखिरकार वह किसके पास से यह पैसें बदलवाने के लिए जा रहे थे। बंद हुई पुरानी करेंसी के बारे में पूछा गया तो तीनों आरोपी गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस आरोपियों से पता कर रही है कि वे एक करोड़ की पुरानी करेंसी किससे बदलवाने जा रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed