सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Bhagwant Singh Mann will take oath as the chief minister of Punjab on March 16

Punjab Election Result: 16 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे भगवंत मान, 13 मार्च को अमृतसर में विजय जुलूस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 11 Mar 2022 02:59 PM IST
सार

भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कई कैबिनेट सहयोगी मौजूद रहेंगे।  

विज्ञापन
Bhagwant Singh Mann will take oath as the chief minister of Punjab on March 16
भगवंत मान 16 मार्च को लेंगे सीएम पद की शपथ। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत के बाद शुक्रवार को भगवंत मान ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने 16 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए केजरीवाल को न्योता दिया। भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं पार्टी के पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा के साथ बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की।

Trending Videos


बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल 13 मार्च को गुरु की नगरी अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब, दुर्ग्याणा मंदिर और रामतीर्थ मंदिर के दर्शन करेंगे और ऐतिहासिक जीत के लिए माथा टेककर भगवान का शुक्रिया अदा करेंगे। उसके बाद दोनों नेता अमृतसर में साथ में पंजाब की जनता को धन्यवाद देने के लिए रोड शो करेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन




16 मार्च को भगवंत मान शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गुरुवार को पंजाब में आप की ऐतिहासिक जीत के बाद भगवंत मान ने घोषणा की थी कि वे शहीद भगत सिंह के सम्मान में और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके गांव खटकड़कलां में शपथ लेंगे।

मोहाली में विधायकों की अहम बैठक
भगवंत मान के दिल्ली रवाना होने के बाद मोहाली में पार्टी के विधायकों की एक अहम बैठक हुई। इसमें अभी तक रहे नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा सहित सभी प्रमुख पार्टी के चेहरे शामिल हुए। कुछ विधायकों ने बैठक के दौरान मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा की। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी पार्टी की ओर से नहीं दी गई है।




सरकारी दफ्तरों में नहीं लगेगी सीएम की फोटो

भगवंत मान ने कहा कि सत्ता संभालते ही सरकारी दफ्तरों में मुख्यमंत्री की लगने वाली फोटो का कल्चर खत्म कर शहीद भगत सिंह व संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर की तस्वीर लगाई जाएगी। इसके अलावा अब तक मोती महलों से चलने वाली सरकार अब गांवों और कस्बों से चलेगी और युवाओं के हाथों में नशे के टीकों की जगह टिफिन होंगे। उन्हें अब रोजगार दिया जाएगा। 

मान ने कहा कि पंजाब में यह जीत आम आदमी पार्टी की जीत नहीं, बल्कि आम लोगों की जीत है, क्योंकि पंजाब के लोग कांग्रेस व अकाली दल को पिछले लंबे समय से आजमाते रहे हैं, जो लोगों की उम्मीदों पर कभी खरा नहीं उतरे। पंजाब में बेरोजगारी इस कदर बढ़ा दी गई कि युवा नशे की दलदल में धंसने लगे। अब ऐसा नहीं होगा। युवाओं के लिए रोजगार के साधन पैदा किए जाएंगे और उनके हाथों में टीके की जगह टिफिन होंगे। चुनाव से पहले ही पंजाब के लोगों ने बदलाव लाने का मन बना लिया था और आप पर भरोसा जताते हुए पार्टी को शानदार व ऐतिहासिक जीत दिलाई। इसके लिए वह मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed