{"_id":"69200f901fe38b8141074904","slug":"illegal-mining-in-pathankot-mafia-is-draining-ravi-river-on-jammu-border-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"पठानकोट में अवैध खनन: जम्मू सीमा पर रावी दरिया का सीना छलनी कर रहा माफिया, माइनिंग विभाग बेखबर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पठानकोट में अवैध खनन: जम्मू सीमा पर रावी दरिया का सीना छलनी कर रहा माफिया, माइनिंग विभाग बेखबर
सूरज प्रकाश, संवाद, पठानकोट (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:58 PM IST
सार
बेहडियां बुजुर्ग तरफ रावी दरिया होने वाली माइनिंग से परेशान लोगों ने बताया कि दिन रात माफिया दरिया का छीना छलनी कर सेंकड़ों की तादाद में ट्रक जेएंडके, पंजाब व हिमाचल-प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में भेज रहा है।
विज्ञापन
पठानकोट में अवैध माइनिंग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पठानकोट जिले में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम जिसका खेत, उसकी रेत की आड़ में और दादागिरी से खनन माफिया चांदी कूटने लगा है। खेतों की खुदाई तो हो नहीं रही बल्कि माफिया रावी दरिया का सीना छलनी करने में लगा है।
ताजा मामला पंजाब-जेएंडके सीमा पर स्थित माधोपुर के गांव बेहड़ियां बुजुर्ग व छन्नी में देखने को मिला है। जहां खनन माफिया के लोग दिनदहाड़े ही रावी दरिया और आसपास खोदाई कर पत्थर-रेत निकाल रहे है। जबकि इस पूरे मामले से माइनिंग विभाग, पुलिस प्रशासन और आप पार्टी के नेता सबको पता होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
बेहडियां बुजुर्ग तरफ रावी दरिया होने वाली माइनिंग से परेशान लोगों ने बताया कि दिन रात माफिया दरिया का छीना छलनी कर सेंकड़ों की तादाद में ट्रक जेएंडके, पंजाब व हिमाचल-प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में भेज रहा है। हालांकि खनन वाली जगह से कुछ दूरी पर माइनिंग नाकाबंदी भी है लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हो रही। लोगों के मुताबिक प्रशासन और माफिया की मिलीभगत से ही अवैध खनन का धंधा चल रहा है और कई अवैध रास्ते भी दरिया तक जाने लिए बना रखे हैं।
लोगों की सूचना मिलने के बाद जब अमर उजाला की टीम ने गांव बेहडियां बुजुर्ग स्थित रावी दरिया का रूख कर स्थिति देखी गई तो देखा कि पोकलेन मशीनों से रावी दरिया और किनारों की खोदाई माफिया धड़ल्ले से कर रहा था। पोकलेन मशीनों से बड़े-बड़े टिप्परों को भरा जा रहा था। जिसे देख लगता है कि माफिया करीब 20 फीट तक खोदाई कर चुका था।
वहीं, बाढ़ स्थिति में रावी दरिया का पानी ओवरफ्लो होने से जेएंडके वाली साइड हुए नुकसान के बाद डीसी कठुआ ने पूर्ण तौर पर किसी भी तरह की माइनिंग संबंधी पाबंधी लगा दी थी। जबकि जिला पठानकोट प्रशासन ने बाढ़ से हुए नुकसान के बाद भी कोई सबब नहीं लिया।
एक्सईएन सिमरप्रीत सिंह संधू से जब रावी दरिया में अवैध खनन होने के आरोप संबंधी बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वे आज एक टीम भेज जांच करवाएंगे कि कहां-कहां माफिया ने अवैध खनन को अंजाम दिया है। जो भी मौके पर हालात पाए जाएंगे उसके हिसाब से बनती कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Trending Videos
ताजा मामला पंजाब-जेएंडके सीमा पर स्थित माधोपुर के गांव बेहड़ियां बुजुर्ग व छन्नी में देखने को मिला है। जहां खनन माफिया के लोग दिनदहाड़े ही रावी दरिया और आसपास खोदाई कर पत्थर-रेत निकाल रहे है। जबकि इस पूरे मामले से माइनिंग विभाग, पुलिस प्रशासन और आप पार्टी के नेता सबको पता होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेहडियां बुजुर्ग तरफ रावी दरिया होने वाली माइनिंग से परेशान लोगों ने बताया कि दिन रात माफिया दरिया का छीना छलनी कर सेंकड़ों की तादाद में ट्रक जेएंडके, पंजाब व हिमाचल-प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में भेज रहा है। हालांकि खनन वाली जगह से कुछ दूरी पर माइनिंग नाकाबंदी भी है लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हो रही। लोगों के मुताबिक प्रशासन और माफिया की मिलीभगत से ही अवैध खनन का धंधा चल रहा है और कई अवैध रास्ते भी दरिया तक जाने लिए बना रखे हैं।
लोगों की सूचना मिलने के बाद जब अमर उजाला की टीम ने गांव बेहडियां बुजुर्ग स्थित रावी दरिया का रूख कर स्थिति देखी गई तो देखा कि पोकलेन मशीनों से रावी दरिया और किनारों की खोदाई माफिया धड़ल्ले से कर रहा था। पोकलेन मशीनों से बड़े-बड़े टिप्परों को भरा जा रहा था। जिसे देख लगता है कि माफिया करीब 20 फीट तक खोदाई कर चुका था।
वहीं, बाढ़ स्थिति में रावी दरिया का पानी ओवरफ्लो होने से जेएंडके वाली साइड हुए नुकसान के बाद डीसी कठुआ ने पूर्ण तौर पर किसी भी तरह की माइनिंग संबंधी पाबंधी लगा दी थी। जबकि जिला पठानकोट प्रशासन ने बाढ़ से हुए नुकसान के बाद भी कोई सबब नहीं लिया।
एक्सईएन सिमरप्रीत सिंह संधू से जब रावी दरिया में अवैध खनन होने के आरोप संबंधी बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वे आज एक टीम भेज जांच करवाएंगे कि कहां-कहां माफिया ने अवैध खनन को अंजाम दिया है। जो भी मौके पर हालात पाए जाएंगे उसके हिसाब से बनती कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।