सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Illegal mining in Pathankot Mafia is draining Ravi River on Jammu border

पठानकोट में अवैध खनन: जम्मू सीमा पर रावी दरिया का सीना छलनी कर रहा माफिया, माइनिंग विभाग बेखबर

सूरज प्रकाश, संवाद, पठानकोट (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 21 Nov 2025 12:58 PM IST
सार

बेहडियां बुजुर्ग तरफ रावी दरिया होने वाली माइनिंग से परेशान लोगों ने बताया कि दिन रात माफिया दरिया का छीना छलनी कर सेंकड़ों की तादाद में ट्रक जेएंडके, पंजाब व हिमाचल-प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में भेज रहा है।

विज्ञापन
Illegal mining in Pathankot Mafia is draining Ravi River on Jammu border
पठानकोट में अवैध माइनिंग - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पठानकोट जिले में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम जिसका खेत, उसकी रेत की आड़ में और दादागिरी से खनन माफिया चांदी कूटने लगा है। खेतों की खुदाई तो हो नहीं रही बल्कि माफिया रावी दरिया का सीना छलनी करने में लगा है। 
Trending Videos


ताजा मामला पंजाब-जेएंडके सीमा पर स्थित माधोपुर के गांव बेहड़ियां बुजुर्ग व छन्नी में देखने को मिला है। जहां खनन माफिया के लोग दिनदहाड़े ही रावी दरिया और आसपास खोदाई कर पत्थर-रेत निकाल रहे है। जबकि इस पूरे मामले से माइनिंग विभाग, पुलिस प्रशासन और आप पार्टी के नेता सबको पता होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बेहडियां बुजुर्ग तरफ रावी दरिया होने वाली माइनिंग से परेशान लोगों ने बताया कि दिन रात माफिया दरिया का छीना छलनी कर सेंकड़ों की तादाद में ट्रक जेएंडके, पंजाब व हिमाचल-प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में भेज रहा है। हालांकि खनन वाली जगह से कुछ दूरी पर माइनिंग नाकाबंदी भी है लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हो रही। लोगों के मुताबिक प्रशासन और माफिया की मिलीभगत से ही अवैध खनन का धंधा चल रहा है और कई अवैध रास्ते भी दरिया तक जाने लिए बना रखे हैं।
 
लोगों की सूचना मिलने के बाद जब अमर उजाला की टीम ने गांव बेहडियां बुजुर्ग स्थित रावी दरिया का रूख कर स्थिति देखी गई तो देखा कि पोकलेन मशीनों से रावी दरिया और किनारों की खोदाई माफिया धड़ल्ले से कर रहा था। पोकलेन मशीनों से बड़े-बड़े टिप्परों को भरा जा रहा था। जिसे देख लगता है कि माफिया करीब 20 फीट तक खोदाई कर चुका था। 

वहीं, बाढ़ स्थिति में रावी दरिया का पानी ओवरफ्लो होने से जेएंडके वाली साइड हुए नुकसान के बाद डीसी कठुआ ने पूर्ण तौर पर किसी भी तरह की माइनिंग संबंधी पाबंधी लगा दी थी। जबकि जिला पठानकोट प्रशासन ने बाढ़ से हुए नुकसान के बाद भी कोई सबब नहीं लिया।

एक्सईएन सिमरप्रीत सिंह संधू से जब रावी दरिया में अवैध खनन होने के आरोप संबंधी बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वे आज एक टीम भेज जांच करवाएंगे कि कहां-कहां माफिया ने अवैध खनन को अंजाम दिया है। जो भी मौके पर हालात पाए जाएंगे उसके हिसाब से बनती कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed