{"_id":"691ff33403451019170d66e2","slug":"bangladesh-earthquake-updates-tremors-near-narsingdi-usgs-richter-scale-magnitude-casualties-rescue-hindi-news-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bangladesh Earthquake: बांग्लादेश में 5.5 तीव्रता का भूकंप, बंगाल में भी तेज झटके; नरसिंगडी में रहा केंद्र","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Bangladesh Earthquake: बांग्लादेश में 5.5 तीव्रता का भूकंप, बंगाल में भी तेज झटके; नरसिंगडी में रहा केंद्र
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Fri, 21 Nov 2025 10:36 AM IST
सार
Bangladesh Earthquake: बांग्लादेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है। भूकंप से जुड़ी घटनाओं पर नजर रखने वाली अमेरिकी एजेंसी- USGS के मुताबिक भूकंप का केंद्र बांग्लादेश के नरसिंगडी के पास रहा। फिलहाल, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
विज्ञापन
बांग्लादेश में भूकंप (सांकेतिक)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश में 5.5 तीव्रता का भूकंप आने के बाद पश्चिम बंगाल में भी तेज झटके महसूस किए जाने की खबर है। अमेरिकी एजेंसी- USGS ने बताया है कि भूकंप का केंद्र बांग्लादेश के नरसिंगडी के पास रहा। फिलहाल, किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। इस संबंध में सूचनाएं लगातार अपडेट हो रही हैं।
(खबर अपडेट की जा रही है)
Trending Videos
A 5.5-magnitude earthquake struck near Narsingdi, Bangladesh at 10:08:26 (UTC+05:30) today: United States Geological Survey (USGS Earthquake) pic.twitter.com/efJYPROHim
विज्ञापन— ANI (@ANI) November 21, 2025विज्ञापन
(खबर अपडेट की जा रही है)