सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Heavy rains have caused severe flooding and landslides in Vietnam Many people lost life

Vietnam: वियतनाम में कुदरत का कहर, बाढ़-भूस्खलन से अब तक 41 की मौत, लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, हनोई Published by: लव गौर Updated Fri, 21 Nov 2025 07:32 AM IST
सार

वियतनाम में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही मच गई है। बाढ़-भूस्खलन से अब तक 41 लोगों की मौत हो गई। हजारों घर पानी में डूब गए। लोगों को बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 

विज्ञापन
Heavy rains have caused severe flooding and landslides in Vietnam Many people lost life
वियतनाम में भारी बारिश से बाढ़ और लैंडस्लाइड, 41 लोगों की मौत - फोटो : X-@visegrad24
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वियतनाम में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। बाढ़ और लैंडस्लाइड से अब तक 41 लोगों की मौत हो गई।  अधिकारियों के मुताबिक भारी बारिश की वजह से पूरे सेंट्रल वियतनाम में भयंकर बाढ़ और लैंडस्लाइड हुए हैं, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई है। बचाव दल अभी भी प्रभावित इलाकों में काम कर रहे हैं और डूबे हुए घरों की छतों पर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
Trending Videos


पिछले तीन दिनों में इलाके के कई हिस्सों में बारिश 150 सेमी से अथिक हो गई है। वियतनाम के पर्यावरण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि छह प्रांतों में मौतें दर्ज की गईं, और नौ लापता लोगों की तलाश जारी है। वहीं 52,000 से अधिक घर पानी में डूब गए हैं, जिससे लगभग 62,000 लोगों को घर खाली करने पड़े हैं। लैंडस्लाइड की वजह से कई खास सड़कें बंद हो गई हैं, और लगभग दस लाख घरों में बिजली नहीं है। रिपोर्ट में देश के नेशनल सेंटर फॉर हाइड्रो-मेटियोरोलॉजिकल फोरकास्टिंग की चेतावनी का हवाला दिया गया है कि ह्यू शहर से लेकर डाक लाक प्रांत तक के तटीय इलाकों में पानी का लेवल 0.3 से 0.6 मीटर तक बढ़ने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन


7 नवंबर को सुबह 1 बजे (लोकल टाइम) तक टाइफून के क्वांग न्गाई से लेकर डाक लाक तक के तटीय इलाकों में वियतनाम में लैंडफॉल करने का अनुमान है, जिसमें लेवल 12 से लेवल 15 तक की हवाएं चलेंगी, और यह लगभग 25 किमी/प्रति घंटा की स्पीड से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा।


वियतनाम के मौसम विभाग ने कहा कि सेंट्रल तटीय क्षेत्र, सेंट्रल हाइलैंड्स और दक्षिणी क्षेत्र सहित कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है, जिससे छोटी नदियों और नालों में अचानक बाढ़ आ सकती है, ढलानों पर लैंडस्लाइड हो सकता है, और निचले, शहरी और इंडस्ट्रियल इलाकों में बाढ़ आ सकती है।

ये भी पढ़ें: भारत में जलवायु संकट का बढ़ता डर: 2025 के 99% दिन आपदाओं से प्रभावित, चार वर्षों में 400 फीसदी फसल को नुकसान

इस बीच फिलीपींस में, सेबू इलाका उन इलाकों में से एक है जहां टाइफून कालमेगी का सबसे अधिक असर हुआ है, जहां 114 कन्फर्म मौतों में से 71 मौतें इसी इलाके में हुईं और कई कस्बों और शहरों में बड़े पैमाने पर बाढ़ और लैंडस्लाइड की खबरें हैं। सेबू इलाका अभी भी 30 सितंबर को आए 6.9 मैग्नीट्यूड के भूकंप से उबर रहा है, जिससे हज़ारों लोग बेघर हो गए थे और कम से कम 79 लोगों की मौत हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed