सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   COP-30: India calls for global action for energy security of island nations

कॉप-30: भारत का द्वीपीय देशों की ऊर्जा सुरक्षा के लिए वैश्विक कार्रवाई का आह्वान, जेसीएम अहम साधन

एजेंसी Published by: लव गौर Updated Fri, 21 Nov 2025 05:22 AM IST
सार

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सौर ऊर्जा को परिवर्तन और सामाजिक क्रांति का एक उपकरण बताया। अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) एसआईडीएस के उच्च-स्तरीय मंत्रिस्तरीय नेतृत्व सत्र में बोलते हुए यादव ने आईएसए के जरिये द्वीपीय देशों को भारत के समर्थन की पुष्टि की और स्वच्छ ऊर्जा में देश के तेज विस्तार के संकेत दिए।

विज्ञापन
COP-30: India calls for global action for energy security of island nations
COP 30 - फोटो : unesco
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छोटे द्वीपीय विकासशील देशों की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए समन्वित वैश्विक प्रयासों का आह्वान करते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सौर ऊर्जा को परिवर्तन और सामाजिक क्रांति का एक उपकरण बताया। अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) एसआईडीएस के उच्च-स्तरीय मंत्रिस्तरीय नेतृत्व सत्र में बोलते हुए यादव ने आईएसए के जरिये द्वीपीय देशों को भारत के समर्थन की पुष्टि की और स्वच्छ ऊर्जा में देश के तेज विस्तार के संकेत दिए।
Trending Videos


संयुक्त राष्ट्र कॉप-30 के दौरान उच्च-स्तरीय मंत्रिस्तरीय नेतृत्व सत्र में छोटे द्वीपीय विकासशील राज्य (एसआईडीएस) और आईएसए के सदस्य देशों के मंत्री तथा वरिष्ठ प्रतिनिधि एक साथ दिखे। यादव ने कहा, एसआईडीएस आयातित जीवाश्म ईंधन पर अपनी निर्भरता, जलवायु संबंधी बाधाओं और नाजुक बुनियादी ढांचे के कारण अद्वितीय कमजोरियों का सामना करते हैं। उन्होंने सस्ती, स्वच्छ और लचीली ऊर्जा प्रणालियों को बढ़ाने के लिए सामूहिक कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


जलवायु कार्रवाई के लिए जेसीएम महत्वपूर्ण साधन
भारत के मुताबिक, साझा क्रेडिटिंग तंत्र (जेसीएम) वैश्विक स्तर पर न्यायसंगत एवं व्यापक जलवायु कार्रवाई को आगे बढ़ाने का अहम साधन बनकर उभरा है। इसकी उन्नत निम्न-कार्बन प्रौद्योगिकियां तेजी से अपनाने की क्षमता है और भारत के उत्सर्जन लक्ष्यों को समर्थन दे सकता है। पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, जेसीएम जैसे सहयोगी ढांचे भारत की तरह देशों की विकास प्राथमिकताओं के अनुरूप वैश्विक उत्सर्जन न्यूनीकरण प्रयासों को मजबूत करते हैं।

चीनी दूत, क्यूबाई मंत्री से नवीकरणीय ऊर्जा पर चर्चा
पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने जलवायु परिवर्तन के मामले पर चीनी विशेष दूत लियू झेनमिन से मिलकर ब्राजील में कॉप-30 सम्मेलन से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की। यादव क्यूबा के अपने समकक्ष सी अरमांडो रोड्रिगेज बतिस्ता से भी मिले और नवीकरणीय उर्जा के क्षेत्र में संभावित सहयोग से जुड़े विषयों पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें: UN COP30: ब्राजील में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन स्थल पर लगी आग, 13 लोग घायल; हजारों लोग बाहर निकाले गए

डेनमार्क से भारत-ईयू जलवायु साझेदारी पर चर्चा
भूपेंद्र यादव ने डेनमार्क के जलवायु, ऊर्जा और उपयोगिता मंत्री लार्स आगार्ड मोलर और यूरोपीय संघ (ईयू) के जलवायु कार्रवाई आयुक्त वोपके होएकस्ट्रा के साथ बैठक की। दोनों नेताओं ने भारत-ईयू जलवायु साझेदारी से जुड़े पहलुओं और चल रहे कॉप-30 संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के एजेंडा मदों पर चर्चा की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed