सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   COP30 Fire in Brazil: Massive Blaze at UN Climate Summit Venue, Thousands Evacuated Safely

UN COP30: ब्राजील में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन स्थल पर लगी आग, 21 घायल; बाहर निकाले गए हजारों लोग

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बेलेम Published by: शिवम गर्ग Updated Fri, 21 Nov 2025 11:19 AM IST
सार

ब्राजील के बीलेम में COP30 क्लाइमेट समिट के 'ब्लू जोन' में गुरुवार दोपहर आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 21 लोग घायल हुए और हजारों प्रतिनिधि, पत्रकार और कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकाले गए। फिलहाल प्रभावित क्षेत्र को सील कर दिया गया और प्लेनरी सत्र शुक्रवार तक स्थगित कर दिया गया।

विज्ञापन
COP30 Fire in Brazil: Massive Blaze at UN Climate Summit Venue, Thousands Evacuated Safely
कॉप30 - फोटो : संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

ब्राजील के बीलेम में चल रहे COP30 क्लाइमेट समिट के मुख्य स्थल 'ब्लू जोन' में गुरुवार दोपहर आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। इस आग की वजह से कम से कम 21 लोग घायल हो गए। वहीं आग लगते ही हजारों प्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकार और कर्मचारी सुरक्षा के लिए बाहर की ओर दौड़ पड़े, वहीं मौके पर मौजूद हजारों लोगों को तेजी से बाहर निकाला गया और इस वार्ता को रोकनी पड़ी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग की संभावना इलेक्ट्रिकल उपकरण, संभवतः माइक्रोवेव से लगी। अब ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या जलवायु सुरक्षा पर ध्यान देने वाले सम्मेलन में भी सुरक्षा नियमों का पालन नहीं होता?

स्थानीय समयानुसार आग दोपहर 2 बजे लगी और सुरक्षा फुटेज में देखा गया कि आग ने पवेलियन की दीवार और छत के अंदर लगे फैब्रिक को जलाया। धुंआ उठता देख लोग चिल्लाते हुए बाहर निकले। दूसरी ओर पूरी तरह से तैयार फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर सिर्फ छह मिनट में काबू में कर लिया। बताया जा रहा है कि घायल लोगों में 19 लोग धुएं के कारण घायल हुए, वहीं दो लोग घबराहट के चलते। 

विज्ञापन
विज्ञापन


शुक्रवार तक नहीं होंगे प्लेनरी सत्र
आग पर पूरी तर से नियंत्रण पाने के बाद प्रभावित क्षेत्र को सील कर बड़े शीट से ढक दिया गया और प्रतिभागियों को क्रमवार बुलाकर उनके पासपोर्ट और जरूरी सामान लौटाया गया। साथ ही प्लेनरी सत्र को अब शुक्रवार तक स्थगित कर दिया गया है। हालांकि आग लगने के बाद स्थल की जांच के बाद शाम 8:40 बजे स्थल को फिर से खोला गया।

ये भी पढ़ें:- India-Russia: भारत-रूस मिलकर अंतरिक्ष सहयोग को करेंगे और मजबूत, मिलकर लगाएंगे नेविगेशन ग्राउंड स्टेशन

यह घटना समिट के शुरू होने के बाद तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले स्थानीय आदिवासी प्रदर्शनकारियों ने स्थल पर प्रदर्शन किया और प्रवेश मार्ग को ब्लॉक किया था। आयोजक ब्राजील और UNFCCC ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत सुरक्षा उपाय किए और आग को नियंत्रित किया।

यूएन महासचिव ने क्या कहा?
वहीं इस हादसे को लेकर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि दुनिया देख रही है और सभी को महत्वपूर्ण समझौते पर पहुंचने की अपील की। समिट के आखिरी दिन से 24 घंटे से भी कम समय बचा है और लगभग 200 देशों के प्रतिनिधि अभी भी सहमति बनाने की कोशिश में हैं। ब्राजील ने इसे वैश्विक जलवायु कार्रवाई को तेज करने और पुराने वादों को वास्तविक परिणाम में बदलने के लिए बहुत जरूरी बताया।

फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी टीम अलर्ट पर
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं। अधिकारियों ने कहा कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए गए हैं और फिलहाल आग के कारणों की जांच की जा रही है। संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क सचिवालय ने तुरंत अलर्ट जारी करते हुए सभी लोगों को स्थल खाली करने का निर्देश दिया। संदेश में कहा गया ध्यान दें: जोन बी में आग की घटना हुई है। कृपया तुरंत स्थल खाली करें। आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:- US-India: 'आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए साथ कर रहे काम', अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी पर बोला अमेरिका

एक यूएन सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन सुरक्षा जांच के कारण अभी किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने बताया कि स्थिति का पूरा आकलन किया जा रहा है और सभी 13 घायलों को मौके पर ही धुएं से प्रभावित होने पर इलाज दिया गया और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है। इस सम्मेलन में 190 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। COP30 जलवायु सम्मेलन अमेजन क्षेत्र के बेलेम शहर में 10 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed