सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News hindi asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events updates hindi News

World: किर्गिजस्तान और पाकिस्तान में हल्के भूकंप के झटके; बेलारूस ने कैद दो कैथोलिक पादरियों को किया रिहा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Fri, 21 Nov 2025 06:48 AM IST
विज्ञापन
World News hindi asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events updates hindi News
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
बेलारूस ने वेटिकन से बातचीत के बाद 2 कैद कैथोलिक पादरियों को रिहा कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि दो रोमन कैथोलिक पादरियों को, जिन्हें ह्यूमन राइट्स अधिकारियों ने राजनीतिक रूप से जुड़े आरोपों में कैद किया था, वेटिकन से बातचीत के बाद गुरुवार को जेल से रिहा कर दिया गया।
Trending Videos


यह कदम जिसकी पुष्टि बेलारूस में कैथोलिक बिशप्स के कॉन्फ्रेंस ने की, अगस्त में तानाशाही राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक फोन कॉल के बाद मिन्स्क और पश्चिम के बीच संबंधों में सुधार की अटकलों के बीच आया है, जिसके कारण कुछ राजनीतिक कैदियों को रिहा किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

किर्गिजस्तान और पाकिस्तान में हल्के भूकंप के झटके
किर्गिजस्तान और पाकिस्तान में दो अलग-अलग जगहों पर हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि किर्गिजस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया, जबकि पाकिस्तान में 3.9 तीव्रता के झटके रिकॉर्ड किए गए। दोनों ही भूकंप 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आए, जिससे आफ्टरशॉक यानी दोबारा झटके आने की संभावना बनी रहती है। अच्छी बात यह है कि दोनों देशों में अभी तक किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

पाकिस्तान : सुरक्षा बलों ने 23 टीटीपी आतंकी मार गिराए
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के 23 आतंकियों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना ने कहा, अभियान के तहत कुर्रम जिले में टीटीपी के 12 आतंकी मार गिराए गए। खुफिया सूचना के आधार पर इसी इलाके में एक और अभियान में 11 अन्य टीटीपी आतंकी ढेर किए गए। वहीं, बृहस्पतिवार को लक्की मारवत में टीटीपी कमांडर वली को जिंदा पकड़ लिया।

आईएईए ने ईरान से मांगी यूरेनियम के भंडार पर सटीक जानकारी
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था (आईएईए) ने ईरान से हथियार-स्तर के करीब संवर्धित यूरेनियम के भंडार पर सटीक जानकारी मांगी है। आईएईए ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह निरीक्षकों को अपने परमाणु स्थलों तक पूर्ण व त्वरित पहुंच भी प्रदान करे। वियना में आईएईए के महानिदेश राफेल ग्रॉसी ने बुधवार को कहा कि एजेंसी को ईरान के निम्न और उच्च संवर्धित यूरेनियम के भंडार की तत्काल जांच करने की आवश्यकता है, जिसे निरीक्षक पिछले पांच महीने में नहीं कर पाए हैं।

मेहुल प्रत्यर्पण मामले की बेल्जियम सुप्रीम कोर्ट में 9 को सुनवाई
भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को चुनौती देने वाला मामला बेल्जियम की सर्वोच्च न्यायालय कोर्ट ऑफ कैसैशन में 9 दिसंबर को सुना जाएगा। चोकसी ने बेल्जियम की शीर्ष अदालत में 17 अक्तूबर के एंटवर्प कोर्ट ऑफ अपील के फैसले को चुनौती दी है, जिसमें भारत की ओर से प्रत्यर्पण की मांग को वैध और लागू करने योग्य माना गया था। कोर्ट ऑफ कैसैशन केवल कानूनी पहलुओं की समीक्षा करती है और नए सबूत या तथ्य पेश नहीं किए जा सकते।

एजेंएडवोकेट जनरल हेनरी वांडरलिंडेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि सुनवाई लिखित रूप में होगी। यदि अदालत अपील स्वीकार नहीं करती है तो यह केवल कानूनी कारणों से होगा। बता दें कि 17 अक्तूबर को एंटवर्प कोर्ट ऑफ अपील की चार सदस्यीय पीठ ने मुंबई विशेष न्यायालय की ओर से मई 2018 और जून 2021 में जारी गिरफ्तारी वारंट को लागू होने योग्य करार दिया था।

कोर्ट ने कहा था कि चोकसी को भारत प्रत्यर्पित किए जाने पर उचित न्याय और मानवाधिकारों का उल्लंघन होने का खतरा नहीं है। चोकसी पर पीएनबी घोटाले में 13,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है, जिसमें सीबीआई के अनुसार अकेले चोकसी ने 6,400 करोड़ रुपये का गबन किया। जनवरी 2018 में घोटाले के सामने आने से पहले वह एंटिगुआ और बारबुडा भाग गया था और बाद में बेल्जियम में देखा गया।

आईएईए ने ईरान से मांगी यूरेनियम के भंडार पर सटीक जानकारी
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था (आईएईए) ने ईरान से हथियार-स्तर के करीब संवर्धित यूरेनियम के भंडार पर सटीक जानकारी मांगी है। आईएईए ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह निरीक्षकों को अपने परमाणु स्थलों तक पूर्ण व त्वरित पहुंच भी प्रदान करे। वियना में आईएईए के महानिदेश राफेल ग्रॉसी ने बुधवार को कहा कि एजेंसी को ईरान के निम्न और उच्च संवर्धित यूरेनियम के भंडार की तत्काल जांच करने की आवश्यकता है, जिसे निरीक्षक पिछले पांच महीने में नहीं कर पाए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed