सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   High Court Hearing on MP Amritpal Singh parole plea today all update

Highcourt: अमृतपाल सिंह की पैरोल याचिका पर सुनवाई आज, संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने की लगाई है गुहार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 21 Nov 2025 07:41 AM IST
सार

अमृतपाल सिंह ने संसद के शीतकालीन सत्र (1 से 19 दिसंबर) में शामिल होने के लिए अस्थायी रिहाई की मांग करते हुए एनएसए की धारा 15 का हवाला दिया है जिसके तहत असाधारण परिस्थितियों में पैरोल दी जा सकती है।

विज्ञापन
High Court Hearing on MP Amritpal Singh parole plea today all update
सांसद अमृतपाल सिंह - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद लोकसभा सांसद अमृतपाल सिंह की पैरोल याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा। वीरवार को चीफ जस्टिस शील नागू की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच के समक्ष मामला आया जिस पर कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करने का निर्णय लिया।
Trending Videos


अमृतपाल सिंह ने संसद के शीतकालीन सत्र (1 से 19 दिसंबर) में शामिल होने के लिए अस्थायी रिहाई की मांग करते हुए एनएसए की धारा 15 का हवाला दिया है जिसके तहत असाधारण परिस्थितियों में पैरोल दी जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सुनवाई के दौरान उनके वकील ने बताया कि पिछली याचिका में हाईकोर्ट ने लोकसभा में उचित प्रतिनिधित्व भेजने की अनुमति दी थी जो अब भेज दिया गया है। इस पर बेंच ने पूछा कि उनके एनएसए डिटेंशन आदेश को चुनौती देने वाली याचिका का क्या हुआ। चीफ जस्टिस ने कहा कि जब तक डिटेंशन पर रोक नहीं लगती, वे संसद में कैसे शामिल होंगे? वकील ने जवाब दिया कि दोनों मामले अलग हैं और संसद में शामिल होने के लिए धारा 15 के तहत राहत मांगी जा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि अमृतलाल को पहले शपथ ग्रहण के लिए चार दिन की रिहाई मिली थी। याचिका में कहा गया है कि अप्रैल 2023 से प्रिवेंटिव डिटेंशन में रहने के बावजूद वह 2024 लोकसभा चुनाव में खडूर साहिब से लगभग चार लाख मतों से जीतकर पहुंचे और अभी भी करीब 19 लाख मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।

उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश देने की मांग की है कि उन्हें पैरोल पर रिहा किया जाए या वैकल्पिक रूप से संसद सत्र के दौरान उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। याचिका में यह भी कहा गया कि 17 अप्रैल 2024 को उनके खिलाफ तीसरा डिटेंशन आदेश जारी हुआ था, जिसे बाद में एडवाइजरी बोर्ड ने सही ठहराया और 24 जून को इसे पुष्टि कर दी गई। पैरोल के लिए 13 नवंबर को प्रतिनिधित्व दिया गया था, जो अभी तक लंबित है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed